संयुक्त राष्ट्र की ओर से आयोजित सम्मेलन में रखी अपनी बात

ALLAHABAD: संगम नगरी के युवाओं ने हमेशा ही शहर का मान हर मंच पर बढ़ाया है। इसी क्रम में सिटी के रहने वाले बीएससी ऑनर्स के छात्र चित्रांगद शुक्ला ने एक बार फिर से अपनी प्रतिभा के दम पर शहर के लोगों का मान बढ़ाया है। चित्रांगद शुक्ला का चयन संयुक्त राष्ट्र की ओर से होने वाले सम्मलेन में अपना पक्ष रखने के लिए किया गया था। संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में हुए आयोजन के दौरान उन्होंने अपने पक्ष और विचारों को शानदार तरीके से रखा। जिसकी सभी ने सराहना की। चैम्पियनशिप सम्मेलन में चित्रांगद ने इटली देश की सभी तरह के तथ्यों, समस्याओं पर अपना पक्ष मजबूती के साथ तथ्यों के आधार पर रखा।

आंतरिक्ष शटल यात्री जिम रेली से की मुलाकात

यूएस यात्रा के दौरान चित्रांगद ने जॉन एफ कैनेडी स्पेस सेंटर का भी दौरा किया। कैनेडी स्पेस सेंटर नासा के मानव अंतरिक्षोत्सव का प्राथमिक प्रक्षेपण केन्द्र रहा है। यहां उन्होंने अंतरिक्ष शटल यात्री जिम रेली से मुलाकात की। जिम रेली ने तीन आंतरिक्ष शटल मिशनों में शामिल रहे है। इसमें एसटीएस 89, एसटीएस 104, एसटीएस 117 और तीन बार सफलतापूर्वक आंतरिक्ष यात्रा कर चुके है। चित्रांगद की पढ़ाई टैगोर पब्लिक स्कूल और सेंट जोसफ कालेज से हुई है। वर्तमान में वह डीआईटी यूनिवर्सिटी देहरादून से बीएससी फिजिक्स ऑनर्स कर रहे है।