दाह संस्कार की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को लिया कब्जे में

VARANASI

आर्थिक तंगी से आजिज आकर महिला ने अपने दो साल के बेटे को जहर देने के बाद खुद भी जहरीली पदार्थ खाकर जान दे दी। लोहता निवासी फूलपत्ती की शादी पांच साल पहले घमहापुर निवासी लक्ष्मण पटेल से हुई थी। लक्ष्मण मजदूरी करके परिवार का पेट पालता था। आर्थिक तंगी के चलते पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता था। हालात यहां तक पहुंच गए कि फूलपत्ती घर में ही बेटे को लेकर अलग रहने लगी। सोमवार को उसने दो साल के बेटे रोहन को जहर दे दिया। बेटे को तड़पता देख पिता उसे तत्काल मकबूल आलम रोड स्थित निजी अस्पताल ले गए लेकिन रुपयों के अभाव में इलाज नहीं हो सका। मंडलीय अस्पताल ले जाते समय बेटे की मौत हो गई। शव को गंगा में प्रवाहित कर जैसे ही लक्ष्मण घर लौटा तो देखा कि पत्नी ने भी जहरीली पदार्थ खा लिया है। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी भी मौत हो गयी। दाह संस्कार की तैयारी चल रही थी कि इसी बीच पुलिस ने वहां पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया।

हत्यारोपित अरेस्ट

सिगरा पुलिस ने मंगलवार को हत्यारोपी अजय को सिंचाई कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया। वो भरत बेनवंशी की हत्या में वांछित था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अजय मुंबई भागने की फिराक में है। पुलिस ने बतायी जगह पर छापेमारी कर उसे दबोच लिया। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू व तीन पटिया का टुकड़ा भी बरामद कर लिया गया है। सिगरा थाना क्षेत्र के नगर निगम पुलिस चौकी के पास क्9 अगस्त की रात भरत बेनवंशी (ख्ख् वर्ष) की चाकू व पत्थर से कूंचकर हत्या कर दी गई थी।