प्रवासी भारतीय दिवस के उपलक्ष्य में अस्सी घाट पर शुरू हुए परम्परागत खेलों में प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम

VARANASI

प्रवासी भारतीय दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को अस्सी घाट पर गंगा आरती के साथ क्रीड़ा महोत्सव का शानदार आगाज हुआ। प्रतिभागियों ने परम्परगत खेल कैरम, स्केटिंग, चेस, कुश्ती, खो-खो, कबड्डी में दमखम दिखाया। जिला प्रशासन के बैनर तले आयोजित तीन दिवसीय क्रीड़ा महोत्सव का सीडीओ गौरांग राठी ने उद्घाटन किया।

लड़कियों ने लगाए दांव

प्रथम सत्र में रत्नेश वर्मा ने योगा कराया। स्केटिंग के बाद क्रीड़ाधिकारी दिव्या वर्मा की देखरेख में बालिका वर्ग की कुश्ती हुई, जिसमें करीब 100 लड़कियों ने दमखम दिखाया। सेमीफाइनल में प्रीति कुमारी, अपेक्षा सिंह, अंजली, कशिश, पूनम पाल ने जगह बनायी। खो-खो के बालक-बालिका वर्ग में लालपुर, सिगरा, बीएनएस स्कूल और डालिम्स स्कूल ने फाइनल में प्रवेश किया। इसी तरह कैरम बालिका वर्ग में आकांक्षा सिंह, जबरिया खां, रिशिता केशरी, मनतशा इकबाल, रीतम्भरा, अंजली गुप्ता, दीपाली यादव, शिखा सिंह विजेता रहीं। शतरंज के बालक और बालिका वर्ग में प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया। कबड्डी बालक वर्ग में मातेश्वरी क्लब, मां वैष्णो क्लब, स्पो‌र्ट्स स्टेडियम, नवफुटबॉल मंगल, बालिका वर्ग में कर्मदेश्वर महादेव कॉलेज, लालबहादुर शिक्षण संस्थान, देवा महिला महाविद्यालय और आदर्श क्लब विजयी रहा। इसके अलावा चिकित्सा शिविर भी लगाया गया, जिसमें श्रद्धालुओं, सैलानियों, खेल प्रेमियों व आम लोगों का फ्री इलाज किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी चंद्रमौलि पांडेय, डॉ। भगवान राय, आरएन सिंह, नितिन द्विवेदी आदि मौजूद थे।

-------------

वन डिस्ट्रिक वन-प्रोडक्ट की लगाई जाएगी प्रदर्शनी

बड़ा लालपुर में ही तीन तरह की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। पहले दिन सीएम योगी आदित्यनाथ वन प्रोडक्ट वन डिस्ट्रिक प्रदर्शनी के साथ यूपी प्रवासी भारतीय सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। इसके लिए हॉकी स्टेडियम में तैयारी हो रही है। एस्ट्रोटर्फ के बीच प्रदर्शनी के लिए लग रहा आकर्षक टेंट देखते ही बन रहा है। प्रदर्शनी में श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर के अलावा केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का मॉडल स्टॉल लगाया जा रहा है।

हस्तकला संकुल भी हुआ तैयार

बड़ा लालपुर स्थित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल भी तैयार हो चुका है। अंदर से बाहर तक की साज-सज्जा का कार्य पूरा हो चुका है। हस्तकला से जुड़ी दुकानें भी सज चुकी हैं। इसकी दूसरी मंजिल पर मारीशस के प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के रहने की व्यवस्था हुई है, जबकि तीसरी मंजिल पर सीएम योगी आदित्यनाथ व उनकी टीम तीन दिनों तक प्रवास करेगी।