- कई बूथों पर ईवीएम ने दिया धोखा, ठीक कराने के लिए लगातार बजती रही कंट्रोल रूम की घंटी

- कई जगह मजिस्ट्रेट की निगरानी में बदले गए ईवीएम तब हुआ मतदान

varanasi@inext.co.in

VARANASI

लोकसभा चुनाव के लास्ट फेज का मतदान रविवार को शुरू हुआ, जिसमें देश की सबसे चर्चित वाराणसी संसदीय सीट भी शामिल रही. जैसा कि देश भर में ईवीएम ने धोखा दिया वो कहानी बनारस में भी नहीं बदली. यहां के सभी बूथों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के साथ ही ईवीएम में गड़बड़ी भी सामने आने लगी. इसे ठीक कराने के लिए निर्वाचन आयोग के कंट्रोल रूम की घंटी लगातार बजनी शुरू हो गयी. कई बूथों पर भेल के इंजीनियरों ने ईवीएम ठीक की तो कई जगहों पर मजिस्ट्रेट की निगरानी में ईवीएम बदले गए. इसके बावजूद सुबह से भारी संख्या में मतदाता के लिए वोटर खड़े रहे. अगस्त कुंडा स्थित इंदिरा गांधी स्कूल में बिजली नहीं होने से वोटिंग बाधित रही. पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिवपुर बूथ संख्या संख्या-42 और 43 की ईवीएम ने जवाब दे दिया. रोहनिया के जगतपुर बूथ संख्या-114 की ईवीएम, भरथरा गांव के बूथ-56 की ईवीएम खराब होने से करीब 40 मिनट देर से मतदान शुरू हुआ. छावनी क्षेत्र में बूथ संख्या संख्या-50 व 229 की ईवीएम खराब होने से 55 मिनट देर हुआ. बीएचयू में भाग संख्या 337 पर 45 मिनट देरी से वोटिंग शुरू हुई. मॉडर्न बूथ प्राथमिक विद्यालय खोजवां में आधे घंटे तक मतदान प्रभावित रहा. छावनी के बूथ-222 पर सीयू बदलने के बाद मतदान एक घंटे देरी से शुरू हुआ. उत्तरी विधानसभा के बूथ संख्या-166, 167 और छावनी के बूथ संख्या-50 की ईवीएम खराब होने से मतदान प्रभावित रहा. शहर दक्षिणी स्थित बूथ संख्या-252 पर मतदान शुरू होने से कुछ देर बाद ईवीएम खराब हो गया. डाफी में बूथ 223 में ईवीएम खराब होने से सवा घंटे बाद मतदान शुरू हुआ. गुरुनानक खालसा बूथ संख्या-4 और 5 में ईवीएम खराब होने से कई लोग बिना मतदान के लौटे. नगर निगम मतदान केंद्र पर बूथ संख्या 47 पर ईवीएम एक घंटा खराब रही.

---

मॉक पोल के बाद बदले ईवीएम

मतदान शुरू होने से पहले सुबह छह से सात बजे तक मॉक पोल हुआ. इस दौरान अजगरा विस के बूथ संख्या 333 पर बीयू बदला गया. ऐसे ही बूथ संख्या 54, 68, 131, 182, 235, 349, 20 पर सीयू बदला गया. बूथ संख्या 84, 100, 123, 310, 314, 191, 120, 242, 85 पर वीवीपैट मशीन बदली गई. रोहनिया के बूथ संख्या 202, 206, 14 में बीयू बदला गया. बूथ संख्या 56, 391 में सीयू बदला गया. बूथ संख्या 60, 223, 225, 327 में वीवीपैट मशीन बदली गई. मॉक पोल के दौरान कुल 15 बीयू, 15 सीयू और 30 वीवीपैट मशीन बदला गया.