वाराणसी के साथ चंदौली और मछलीशहर में रहती है वोटरों की दखल

2014 में नरेंद्र मोदी के चुनाव लड़ने से सुर्खियों में रहा जनपद

vinod.sharma@inext.co.in

VARANASI

पिछले लोकसभा चुनाव में वाराणसी जनपद सुर्खियों में रहा. इस बार भी ऐसी स्थिति रहेगी. वैसे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव लड़ने से यह जनपद अक्सर चर्चा में रहता है. लेकिन कई और वजह है, जो वाराणसी को खास बनाती है. पूरे प्रदेश में एक मात्र एक यही जनपद है, जहां के वोटर तीन सांसद चुनते हैं. वाराणसी के साथ चंदौली और मछलीशहर की नुमाइंदगी करने वालों के चयन में इस जनपद के वोटर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

वाराणसी जनपद में तीन लोकसभा क्षेत्रों के 28 लाख 29 हजार 203 वोटर 12 और 19 मई को मतदान करेंगे, जिसमें वाराणसी लोकसभा क्षेत्र की पांच, चंदौली की दो और मछलीशहर की एक विधानसभा शामिल हैं. शहर उत्तरी, शहर दक्षिणी, शहर कैंट, रोहनियां और सेवापुरी विभासभा क्षेत्र के कुल 17,96,930 वोटर वाराणसी का सांसद चुनेंगे. इसी तरह चंदौली का नुमाइंदा चुनने में अजगरा और शिवपुर विधानसभा के कुल 6,94,723 वोटरों की मुख्य भूमिका होगी. पिंडरा विधानसभा के कुल 3,47,550 मतदाता मछलीशहर का जनप्रतिनिधि चुनने में मददगार होंगे.

2014 में तीनों सीटों की स्थिति

वाराणसी में मोदी-केजरीवाल में मुकाबला

वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र हैं. लोकसभा चुनाव 2014 में भाजपा प्रत्याशी के रूप में नरेंद्र मोदी ने ताल ठोकी थी. उन्होंने आप प्रत्याशी अरविंद केजरीवाल को हराकर पहली बार वह सांसद बने. मोदी को 581022 मत मिला, जबकि 209238 लोगों ने केजरीवाल को वोट दिया.

-2014 में कुल मतदाता थे 17,66,487

2019 में कुल मतदाता 17,96,930

वाराणसी लोकसभा में आने वाले विस क्षेत्रों की मौजूदा स्थिति

रोहनिया-3,83,068

उत्तरी-3,90,243

दक्षिणी-2,84,408

कैंट-4,11,569

सेवापुरी- 3,27,643

चंदौली की रण में थे महेंद्र-अनिल

चंदौली से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय सांसद हैं. पिछले चुनाव में बतौर भाजपा उम्मीदवार महेंद्र नाथ पांडेय ने बसपा उम्मीदवार अनिल मौर्य को हराया था. महेंद्र को 4,14,135 मत मिले थे, जबकि अनिल 257379 वोट बंटोर पाए थे.

चंदौली में आने वाले विस क्षेत्रों की वर्तमान स्थिति

अजगरा-3,44,480

शिवपुर-3,50,243

मछलीशहर में निषाद-सरोज में टक्कर

मछलीशहर सुरक्षित सीट है. 2014 में यहां से भाजपा के रामचरित्र निषाद ने 4,38,210 मत पाकर बाजी मारी थी. उन्होंने बसपा उम्मीदवार बीपी सरोज को हराया था. जिसे 2,66,055 वोट मिले थे.

मछलीशहर में आने वाले विस क्षेत्र की वर्तमान स्थिति

पिंडरा-3,47,550