- सिटी ट्रांसपोर्ट ने शहर के कई रूट पर किराए में किया बदलाव

- सिटी बसों के किराए में दोगुना तक का इजाफा

LUCKNOW शहर के कई रूट पर सिटी बसों से सफर करना महंगा हो गया है। सिटी ट्रांसपोर्ट ने शहर के कई रूट पर किराये में बदलाव किया है। इस कदम से सिटी बस का किराया दोगुना तक महंगा हो गया है। दुबग्गा और गोमतीनगर डिपो की बसों का नया किराया तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

इस तरह का बदलाव

रूट नंबर 43 एच नॉन एसी दुबग्गा से गोमतीनगर के बीच न्यूनतम किराया पांच से बढ़ाकर दस रुपये किया गया है। सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी आरिफ सकलेन ने बताया कि पूर्व में तीन से छह किमी का किराया पांच रुपये लिया जा रहा है। जबकि किराया दस रुपये होता था। प्रयोग के तौर पर एक साल तक दैनिक यात्रियों से कम किराया लिया गया, अब किराए का जो मानक है, उसी आधार पर इसमें इजाफा किया गया है।

बाक्स

किराए पर एक नजर

रूट नंबर 15 टी

कहां से कहां पूर्व किराया वर्तमान किराया

चारबाग से बंगला बाजार 10.00 15.00

चारबाग से तेलीबाग 10.00 20.00

चारबाग से आहिमामऊ 25.00 30.00

चारबाग से न्यू हाईकोर्ट 30.00 35.00

रूट नंबर 43 एच

दुबग्गा से भिटौली 10.00 20.00

दुबग्गा से टेढ़ीपुलिया 15.00 25.00

दुबग्गा से पॉलीटेक्निक 25.00 35.00

दुबग्गा से कमता 25.00 35.00

रूट नंबर 45

गोमतीनगर से निशातगंज 15.00 20.00

गोमतनगर से जीपीओ 20.00 25.00