पटना (आईएएनएस)। एक कक्षा 2 के छात्र ने पटना के जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को उड़ाने की धमकी दी। पुलिस के मुताबिक छात्र ने एक भोजपुरी फिल्म के एक सीन से प्रेरित होकर यह हरकत की है। पुलिस टीम को यह जानकर आश्चर्य हुआ कि एयरपाेर्ट उड़ाने की धमकी वाली जो कॉल थी वह  एक आठ वर्षीय लड़के द्वारा की गई थी।

फोन कॉल के बाद हड़कंप मच गया

डेप्यूटी पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) राजेश कुमार प्रभाकर कहना है कि बच्चा भोजपुरी फिल्म "ट्रेन से पाकिस्तान" में एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी देने वाला सीन देख प्रेरित हुआ था। एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी वाले फोन कॉल के बाद हड़कंप मच गया। तुरंत पुलिस को कॉल के बारे में सूचना दी गई। इसके बाद फोन नंबर की डिटेल खंगाली जाने लगी।

दादा जी के फोन से की थी वो काॅल

इस दाैरान पता चला कि यह नंबर बिड़ला कॉलोनी के सिद्धार्थ शर्मा के नाम पर दर्ज है। इसके बाद जब पुलिस शर्मा से पूछताछ कर रही थी, तो उनके पोते ने बड़ी मासूमियत से कहा कि यह काॅल उसने की थी। इसके बाद पुलिस ने बच्चे को हिरासत में लिया। बच्चे ने बताया कि जब दादा सो रहे थे, तब उसने उनके फोन का इस्तेमाल किया था।

गूगल पर पटना एयरपोर्ट का नंबर ढूंढा

बच्चे ने पहले गूगल पर पटना एयरपोर्ट का नंबर ढूंढा और फिर कॉल की। डीएसपी के मुताबिक पुलिस ने लड़के को उसके पिता द्वारा एक बांड जारी करने के बाद रिहा कर दिया। पुलिस ने इसे एक बचकानी गलती माना है, लेकिन परिवार को बच्चे पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया और चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा नहीं होनी चाहिए।

National News inextlive from India News Desk