- कॉमन लॉ टेस्ट (क्लैट)11 मई से

PATNA: कॉमन लॉ टेस्ट (क्लैट) का एग्जाम-ख्0क्ब् क्क् मई से होगा। पटना में इसके दो सेंटर बनाए गए हैं चाणक्या नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी और पटना साइंस कॉलेज। यह एग्जाम तीन से पांच बजे तक होगा। इसके तहत क्भ् नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन होता है। पटना के करीब दो हजार स्टूडेंट्स इसमें अपीयर होंगे। इस बार क्लैट के नियमों में बदलाव किया गया है। अब ऑनलाइन काउंसिलिंग की व्यवस्था की गई है। इससे पहले ऑन स्पॉट काउंसिलिंग होता था। इसका रिजल्ट फ्क् मई को पब्लिश होगा।