dehradun@inext.co.in

DEHRADUN : प्रेमनगर-मोहनपुर बिजलीघर में साढ़े तीन लाख का गबन करने वाले बाबू को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही नए बाबू की नियुक्ति भी हो गई है। इस पर क्षेत्रवासियों ने दैनिक जागरण आई नेक्स्ट का आभार व्यक्त किया। बाबू विभाग के 3।50 लाख रुपये लेकर गायब हो गया था। अभी तक वह ऑफिस नहीं आया है।

नहीं हो रहे थे जरूरी काम

दरअसल प्रेमनगर-मोहनपुर बिजलीघर में गबन करने वाला बाबू नशे का आदि था जो न तो फील्ड में जाता था और न ही कार्यालय में बैठता था। बाबू ने उपभोक्ताओं के पैसों का गबन कर लिया था। इस खबर को दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने प्रमुखता से छापा और बाबू सस्पेंड हो गया। मोहनपुर सब स्टेशन में नए बाबू की नियुक्ति पर लोगों ने खुशी जताई। लोग बाबू नियुक्त करने की मांग कर रहे थे।

असिस्टेंट भी हुए बाहर

जेई के असिस्टेंट रखने की खबर भी दैनिक जागरण आई नेक्स्ट में प्रमुखता से छापी गई थी। इसके बाद बिजली विभाग में हड़कंप मच गया था। पहले तो असिस्टेंट ने खुद को जेई दर्शाई गई फेसबुक प्रोफाइल बदली और फिर इन असिस्टेंटस को ही जेई ने बाहर का रास्ता दिखा दिया।

मोहनपुर बिजली घर के बाबू के खिलाफ एफआईआर पहले ही दर्ज कर ली गई थी। बाबू को सस्पेंड भी किया जा चुका है।

एमएल प्रसाद, मुख्य अभियंता, वितरण, हरिद्वार रोड

 

Crime News inextlive from Crime News Desk