Meerut : आरजीपीजी कॉलेज के बीएड विभाग की स्टूडेंटस ने इच वन टीच वन प्रोजेक्ट के तहत अपने घर पर तीन महीने तक समाज के गरीब और पिछड़े वर्ग के लोगों को पढ़ना-लिखना और विभिन्न प्रकार के कौशल जैसे सलाई, कढ़ाई, बुनाई, रंगाई, डांस सिखाए, जिससे वह अपना आर्थिक विकास कर सकें। मंगलवार को इस तीन महीने के अभियान का समापन समारोह कॉलेज में आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों ने सबके सामने अपनी प्रतिभा का मंचन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसीपल डॉ। सीमा जैन ने की। समारोह में मुख्य अतिथि आरती पुरी और ममता श्रीवास्तव रही। कार्यक्रम में डॉ। अंजुला गुप्ता का मुख्य योगदान रहा।

इस अवसर पर सीमा गुप्ता, सीमा अग्रवाल, अनुजा, आरती, बबीता आदि उपस्थित रही।