विभिन्न प्रदेशों के स्कूलों की टीमों ने किया पार्टिसिपेट

प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को दिया गया पुरस्कार

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: खेल गांव पब्लिक स्कूल में चल रहे चार दिवसीय सीबीएसई नेशनल जिमनास्टिक्स चैम्पियनशिप का रविवार को समापन हो गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस गोविंद माथुर रहे। शुरुआत चीफ गेस्ट गोविंद माथुर, विद्यालय के चेयरमैन डॉ। यूके मिश्रा, वाइस चेयरमैन अनिल मिश्रा समेत अन्य गेस्ट ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

प्रतियोगिताओं में दिखाया दमखम

प्रतियोगिता के चौथे दिन प्रतियोगिताओंके 11 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक वर्ग की आर्टिस्टिक जिमनास्टिक में खेलगांव पब्लिक स्कूल, प्रयागराज को प्रथम, गायत्री पब्लिक स्कूल आगरा द्वितीय व रायल्स एसएल पब्लिक स्कूल, अमृतसर तीसरे स्थान पर रहा। व्यक्तिगत स्पर्धा के चैम्पियन खेलगांव के देवांश को प्रथम, खेलगांव के ही डी आदित्य यादव को द्वितीय व सेंट विंसेंट फ्लोटी स्कूल नागपुर के आर्यन निकोशे को तीसरा स्थान मिला। 11 वर्ष से कम आयु वर्ग बालिका की आर्टिस्टिक जिमनास्टिक्स में मिलेनियम नेशनल्स स्कूल पुणे को प्रथम, अजंथा स्कूल, गुरुग्राम द्वितीय नालंदा पब्लिक स्कूल, मुम्बई तीसरे स्थान पर रहा। व्यक्तिगत स्पर्धा की चैम्पियन अवर ओन इंग्लिश हाई स्कूल यूएई की मेधा ए नायर को प्रथम, नालंदा पब्लिक स्कूल, मुम्बई की क्रिया शाह को द्वितीय तथा गुरु हर किशन की स्नेहा तरयाल तीसरे स्थान पर रही। इस दौरान हूप इवेंट, बाल इवेंट, क्लब्स इवेंट, रिबन इवेंट कैटेगरी में भी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

खिलाडि़यों को दिया पदक

चीफ जस्टिस गोविंद माथुर ने 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक वर्ग की आर्टिस्टिक जिमनास्टिक चैम्पियनशिप की व्यक्तिगत स्पर्धा की चैम्पियन खेलगांव पब्लिक के मो। अनस को स्वर्ण, मीरा मॉडल स्कूल के मो। इशा को रजत व खेलगांव पब्लिक स्कूल के समुद्र दास को कास्य पद तथा प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया।