-मधुबनी और सहरसा के कार्यक्रमों में सीएम नीतीश कुमार ने दिखाई बिहार के विकास की तस्वीर

SAHARSA/PATNA: तीन साल में बिहार के हर घर में प्रीपेड बिजली सिस्टम लागू किए जाएंगे। बिल भुगतान करिए और बिजली जलाइए। इस सिस्टम के लागू होने के बाद मीटर की बाध्यता खत्म हो जाएगी। यह बातें सीएम नीतीश कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि 2019 के अंत तक बिहार के हर किसान को कृषि के लिए बिजली कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसी समय सीमा तक पूरे बिहार में जर्जर तार भी बदले जाएंगे। सीएम ने शनिवार को सत्तरकटैया प्रखंड के सिहौल में पावरग्रिड के शिलान्यास के दौरान यह घोषणा की। बिजली बिल में गड़बड़ी की सांसद पप्पू यादव की शिकायत पर सीएम ने कहा कि इस पर उनकी नजर पहले से है। निजी कंपनियों को बिजली बि¨लग से हटाया जा रहा है। प्रीपेड सिस्टम लागू होने के बाद इन समस्याओं का समाधान हो जाएगा। 22 जनवरी को अधिकारियों के साथ होने वाली बैठक में वे सड़क और पुल-पुलियों के निर्माण के लिए समयसीमा निर्धारित करेंगे।

केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आरके सिंह ने कहा बिहार में पहले मात्र दो ग्रिड थे, जबकि आज 11 पावरग्रिड हैं। तीन पावरग्रिडों का शिलान्यास हुआ है। तीन पावरग्रिड और बनने हैं। एक अप्रैल से हर घर में 24 घंटे बिजली आपूर्ति का लक्ष्य है। वहीं घोघरडीहा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गड़वा में स्वतंत्रता सेनानी अनंत लाल कामत के प्रतिमा अनावरण करते हुए लोगों से मिलकर विकास करने की अपील की।