- सीएम ने परमानंदपुर में पावर ग्रिड का शिलान्यास

-करोड़ की लागत से मेहसौल में होगा आरओबी पहुंच पथ का निर्माण

SITAMADHI/PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि शांति-सद्भाव और भाईचारे के बगैर विकास का लाभ मिलना संभव नहीं है। इसके लिए जरूरी है कि हम एक-दूसरे धर्म के लोगों का सम्मान करें। कुछ लोग समाज में नफरत पैदा करना चाहते हैं। सोशल मीडिया पर तेजी से बढ़ रहा दुष्प्रचार समाज के लिए घातक है। बिहार में न्याय के साथ विकास हो रहा है। आपका सहयोग जरूरी है। सहयोग का मतलब शांति, सदभाव, प्रेम और आपसी भाईचारा है। वे गुरुवार को महान संत तपस्वी पंगु बाबा की तपस्थली और शहर से सटे परमानंदपुर में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के तत्वावधान में बनने वाले पावर ग्रिड का शिलान्यास करने के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे। 36 एकड़ भू-भाग में 620 करोड़ की लागत से नेशनल ग्रिड कनेक्टिविटी के तहत बनने वाले पावर ग्रिड के शिलान्यास करने को लेकर सीएम ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के प्रति आभार जताया। साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं की तारीफ की।

अब हर घर में बिजली

नीतीश कुमार ने कहा कि अब हर घर में बिजली पहुंच गई है। पहले गांवों में लोग लालटेन और ढिबरी के सहारे रात काटते थे। बच्चों की पढ़ाई बाधित होती थी। अंधेरे में बच्चा कहीं बाहर निकल कर भटक न जाए, इसके लिए माता-पिता बाहर भूत होने की बात कहकर डराते थे। लेकिन, अब अंधेरे का भूत भी भाग गया।