एसओपी को हरी झंडी
एडीजी सिक्योरिटी कश्यप ने ताज निरीक्षण के बाद सर्किट हाउस में आलाअधिकारियों के साथ एक मीटिंग की। इसमें दुनिया के करोड़ों टूरिस्ट के दिलों में बसने वाले ताज को संभावित हमले और उससे होने वाले किसी भी लॉस बचाने को लेकर रणनीति तैयार की। एडीजी ने स्टैंडर्ड ऑपरेशन प्रोसीजर को हरी झंडी दे दी है। इस प्रपोजल को आईजी जावेद अख्तर की ओर से रखा गया था। ताज को पॉवर कट से बचाने के लिए सीएनजी जेनरेटर के प्रपोजल पर भी चर्चा की गई। जिस पर एडीजी ने सहमति व्यक्त कर दी। मीटिंग में इंचार्ज कमिश्नर, आईजी, डीआईजी, एसएसपी के अलावा फोरेस्ट, सीआईएसएफ, एएसआई, एडीए, पावर सप्लाई करने वाली प्राइवेट कंपनी टोरेंट पॉवर के ऑफिसर्स भी मौजूद थे।