RANCHI : डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी (डीएसपीएमयू) में छात्र संघ के चुनाव सिंतबर माह में होने जा रहे हैं। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। एडमिशन की प्रक्रिया 31 अगस्त तक पूरी करने के बाद वोटर्स लिस्ट जारी कर दी जाएगी। इधर, यूनिवर्सिटी में छात्र संघ का चुनाव लिंगदोह कमेटी के अनुरूप किया जाएगा। प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव होंगे। विश्वविद्यालय में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव सचिव और उपसचिव पद के लिए चुनाव लड़े जाएंगे।

कमिटी का हो चुका गठन

छात्र संगठन के चुनाव के लिए पहले ही कमेटी गठित की जा चुकी है। डॉ एसएन मुंडा की अध्यक्षता में बनाई गई कमिटी में डीएसडब्ल्यू डॉक्टर नमिता सिंह को सदस्य सचिव बनाया गया है। इसके अलावा कुलशासन डॉक्टर दिनेश तिर्की, विज्ञान संकायाध्यक्ष डॉ भोला महतो, डॉ। माधुरी प्रसाद, डॉ। एनके महतो, मो.अयुब, डॉ एसके गोविल, डॉ आरके, खुर्शीद अख्तर, डॉ जीसी बास्के, डॉ। जिंदर सिंह मुंडा, डॉ। रामदास उरांव भी कमिटी में शामिल हैं।

इन पदों के लिए होगा चुनाव

अध्यक्ष

उपाध्यक्ष

सचिव

संयुक्त सचिव

उपसचिव

वर्जन

छात्र संघ चुनाव सितंबर में चुनाव करा लिया जाएगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। सितंबर के फ‌र्स्ट वीक में वोटर लिस्ट जारी की जाएगी। विवि का छात्र संघ का चुनाव लिंगदोह कमेटी के अनुरूप होगा।

- डा। एनडी गोस्वामी

वीसी, डीएसपीएमयू