29 से बदल जाएगा जंक्शन आने वाली कई ट्रेनों का प्लेटफार्म

प्लेटफार्म 6 का बदलेगा लोकेशन, पांच नंबर प्लेटफार्म आएगा अस्तित्व में

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद जंक्शन पर सिविल लाइंस साइड एक और प्लेटफार्म बनाने का कार्य पूरा हो गया है। इस पर 29 दिसंबर से ट्रेनों का आवागमन शुरू हो जाएगा।

चार-पांच पास, 6 हो जाएगा दूर

नए प्लेटफार्म के अस्तित्व में आने के साथ ही प्लेटफार्म नंबर पांच अस्तित्व में आ जाएगा। इसके बाद प्लेटफार्म चार और पांच आसपास हो जाएंगे, लेकिन प्लेटफार्म नंबर छह काफी दूर हो जाएगा।

रहेंगे दस ही प्लेटफार्म

सिविल लाइंस साइड बनाए गए नए प्लेटफार्म, जिसे अभी तक प्लेटफार्म नंबर 11 कहा जा रहा था, वह प्लेटफार्म नंबर 6 होगा। यानी जंक्शन पर पहले की तरह ही दस प्लेटफार्म रहेंगे, बस केवल अस्तित्व से गायब प्लेटफार्म नंबर पांच अस्तित्व में आ जाएगा।

14 ट्रेनों का प्लेटफार्म बदला

रेलवे ने प्लेटफार्म नंबर 6 बनाने के साथ ही सात, आठ, नौ और दस से गुजरने वाली करीब 14 ट्रेनों को प्लेटफार्म नंबर छह पर डायवर्ट करने का निर्णय लिया है, जो 29 दिसंबर से लागू होगा।

हावड़ा की ट्रेनें पांच से

दिल्ली से हावड़ा की तरफ जाने वाली करीब एक दर्जन से अधिक ट्रेनों जो अब तक प्लेटफार्म नंबर छह पर आती थीं अब पांच पर आएंगी और हावड़ा की तरफ रवाना होंगी।

जंक्शन पर ट्रेनों के प्लेटफार्म में हुआ परिवर्तन

ट्रेन प्लेटफार्म पहले प्लेटफार्म अब

19042 गाजीपुरसिटी-बांद्रा एक्सप्रेस 9 6

22969-22970 वाराणसी-ओखा एक्सप्रेस 9 6

12581- मंडुआडीह-नई दिल्ली एक्सप्रेस 5 6

12582 नई दिल्ली मंडुआडीह एक्सप्रेस 7 6

14005-लिच्छवी एक्सप्रेस 8 6

14006 लिच्छवी एक्सप्रेस 8 6

12561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 7 6

12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 8 6

15003 चौरी चौरा एक्सप्रेस 9 6

15004 चौरी चौरा एक्सप्रेस 8 6

22428 आनंद विहार-बलिया भृगु एक्सप्रेस 10 6

22433 गाजीपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस 10 6

12559 शिव गंगा एक्सप्रेस 5 6

29 दिसंबर को नया प्लेटफार्म पब्लिक के लिए ओपेन कर दिया जाएगा। एक दर्जन से अधिक ट्रेनों को नए प्लेटफार्म 6 पर डायवर्ट कर दिया जाएगा।

सुनील कुमार गुप्ता

पीआरओ, एनसीआर, इलाहाबाद मंडल