DEHRADUN: इस माह के आखिर में मसूरी में आयोजित हो रही हिमालयी राज्यों की कॉन्क्लेव से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाए जाने की मांग की गई है। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने सीएम को पत्र लिखकर मांग की है कि राज्य में आगामी दिनों में हिमालयी राज्यों की प्रस्तावित कॉन्क्लेव से पहले राज्य के सभी राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई जाए। अपने पत्र में कांग्रेस ने कहा कि कॉन्क्लेव से पहले बुलाई जाने वाली बैठक में सभी दलों से राय ली जाए और सर्वसम्मत एक प्रस्ताव भी तैयार किया जाए। प्रस्ताव के आधार पर केंद्र के समक्ष राज्य का मजबूत पक्ष रखा जाए। प्रदेश उपाध्यक्ष का कहना है कि उत्तराखंड देश-दुनिया में पर्यावरण के क्षेत्र में जो अहम योगदान दे रहा है, उसकी एवज में राज्य की राजनीतिक जमात लगातार केंद्र से ग्रीन बोनस दिए जाने की मांग करती आ रही है। लेकिन इस बारे में सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित नहीं हो पाया। उन्होंने कहा है कि यह महत्वपूर्ण अवसर है और जब सभी हिमालयी राज्य उत्तराखंड में एक साथ बैठ रहे हैं तो इस अवसर का लाभ प्रदेश के मुख्यमंत्री का उठाना चाहिए।