-मणिकर्णिका कुंड पर संकल्पों संग पूर्व विधायक अजय राय के नेतृत्व में निकली यात्रा

-प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर और प्रमोद तिवारी ने शुभकामनाओं के साथ किया रवाना, कंदवा में रात्रि विश्राम

VARANASI

पब्लिक की मंगलकामना संग कांग्रेसजनों ने शुक्रवार को मणिकर्णिकाघाट पर संकल्प लेकर पंचक्रोशी यात्रा का श्रीगणेश किया। इसे पार्टी ने भले ही गैर राजनीतिक करार दिया, लेकिन पुरुषोत्तम मास के महत्वपूर्ण धार्मिक विधान के जरिए बीजेपी को उसके ही अस्त्र से घेरने का वरिष्ठ राजनेताओं ने संकेत भी दे दिया। पूर्व विधायक अजय राय व ललितेशपति त्रिपाठी संग पंचक्रोशी यात्रा पर निकले लोगों ने कालभैरव, पुरूषोत्तम भगवान, आसभैरव व श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया। मणिकर्णिका कुंड पर सविधि धार्मिक विधानों के साथ संकल्प लिया। हर हर महादेव के उद्घोष, नगाड़े व डमरुओं की थाप के बीच नंगे पांव यात्रा शुरू की गई। इससे पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व सांसद राजबब्बर और वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने शुभकामनाओं के साथ यात्रा को रवाना किया।

संकल्प लेकर हुए रवाना

प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने कहा कि यात्रा कांग्रेसजनों की सांस्कृतिक आस्था को प्रकट करने के साथ ही काशी में ढहती विरासत व टूटते मंदिरों की मुहिम से काशी की रक्षा के लिए भगवान शंकर से कामना प्रकट करती है। नेतृत्व कर रहे पूर्व विधायक अजय राय ने काशीवासियों के कल्याण व समृद्धि के मार्ग प्रशस्ति का संकल्प लिया। उनके साथ यात्रा में जिला व शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा व सीताराम केसरी, प्रमोद पांडेय, रामसुधार मिश्र, संजय चौबे, जितेंद्र सेठ, राघवेंद्र चौबे, विकास सिंह, श्रीप्रकाश सिंह, रामसनेही पांडेय, बच्चा सिंह, बचाऊ सिंह, संतोष सिंह, राजीव कुमार, अमित पाठक, संजय सिंह डाक्टर समेत अन्य लोग रवाना हुए। वरिष्ठ नेता सतीश चौबे, प्रो। सतीश राय, शैलेन्द्र सिंह, गोविंद शर्मा, पूनम कुंडू आदि ने अस्सी घाट तक साथ दिया। यात्रा गंगा किनारे अस्सी पहुंच कर नगवा, लंका, करौंदी, चितईपुर होते यात्रा के प्रथम पड़ाव कंदवा पहुंची और सभी ने रात्रि विश्राम किया। मणिकर्णिका घाट पर यात्रा रवाना करने के लिए पूर्व सांसद डॉ। राजेश मिश्र, दिग्विजय सिंह के अलावा मंडल के तीनों जिलों के अध्यक्ष भी उपस्थित रहे।