राष्ट्रीय प्रवक्ता की मौजूदगी में परीक्षा का मखौल

lucknow@inext.co.in

LUCKNOW : अभी तक आपने प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर आउट होने के किस्से तो तमाम सुने होंगे पर किसी राजनैतिक दल के प्रवक्ता पद होने वाली भर्ती का पेपर आउट होने का मामला पहली बार सामने आया है। दरअसल प्रदेश कांग्रेस में प्रवक्ता पद के लिए गुरुवार को नेताओं को बुलाया गया था पर परीक्षा शुरु होने से पहले ही सोशल मीडिया और उम्मीदवारों के वाट्सएप पर पेपर आ गया। वहीं परीक्षा शुरू होने पर भी नेता एक-दूसरे की कॉपियों में झांकते रहे और बिना किसी रोकटोक के दूसरे के पास जाकर सवालों के जवाब पूछते रहे।

सॉल्वर भी है मौजूद

इतना ही नहीं, जिस नेता ने पेपर को आउट कराया, उसने उम्मीदवारों को यह मैसेज भी भेजा कि सॉल्वर भी मौजूद है। गनीमत रह रही कि तमाम उम्मीदवारों ने परीक्षा की हड़बड़ी में अपना वाट्सएप नहीं देखा और परीक्षा देने चले गये। ध्यान रहे कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने हाल ही में प्रदेश कांग्रेस संगठन के कई विभागों को भंग कर दिया था जिसमें मीडिया विभाग भी शामिल था। पार्टी ने मीडिया विभाग में प्रवक्ताओं की तैनाती के लिए लिखित और मौखिक परीक्षा कराने की बात कही थी जिसके बाद उम्मीदवारों को बुधवार को एसएमएस भेजकर परीक्षा के लिए बुलाया गया था। परीक्षा की यह बात पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने अंतिम समय तक गोपनीय रखी थी। आज दोपहर पेपर दिल्ली से तैयार कराकर राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी और नेशनल मीडिया को-ऑर्डिनेटर रोहन गुप्ता लाए पर इसके बंटने से पहले यह लीक हो गया। वहीं इस मामले में कांग्रेस नेता कोई जानकारी होने से इंकार कर रहे हैं।

पूछे गये ये सवाल

- मोदी सरकार की असफलता के प्रमुख बिंदु क्या-क्या हैं

- योगी सरकार की असफलता के प्रमुख बिंदु क्या हैं

- मनमोहन सिंह सरकार की उपलब्धियां क्या-क्या थीं

- आप प्रवक्ता क्यों बनना चाहते हैं

- प्रवक्ता का कार्य क्या होता है

- यूपी में कितने मंडल, जिले एवं और ब्लॉक हैं

- यूपी में लोकसभा की कितनी आरक्षित सीटें हैं

- 2004 एवं 2009 में कांग्रेस कितनी सीटों पर जीती थी

- लोकसभा 2014 एवं 2017 विधानसभा में कांग्रेस को कितने प्रतिशत वोट मिले  

- यूपी में कितनी लोकसभा सीटें और विधानसभा सीटें है

- यूपी में एक लोकसभा सीट में कितनी विधानसभा सीटें आती हैं

- किन लोकसभा सीटों पर मानक से कम या ज्यादा सीटें हैं

- आज अखबारों में तीन प्रमुख खबरें क्या हैं, जिन पर कांग्रेस प्रवक्ता बयान जारी कर सकें

-प्रमुख हिंदी, अंग्रेजी एवं उर्दू अखबार तथा चैनलों के नाम बताइए

2016 की सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो आया सामने तो कांग्रेस गिनाने लगी दो दशकों की सैन्य कार्रवाई

सोनिया गांधी और राहुल से मिलने पहुंची सपना चौधरी, बताई मुलाकात के पीछे की ये कहानी

National News inextlive from India News Desk