KANPUR : आने वाले कुछ महीनों में सभी घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का कार्य शुरू किया जाएगा। इसमें बिल जमा न करने वालों की लाइट एक क्लिक पर ही गुल की जा सकेगी। ट्यूजडे को केस्को में इसको लेकर वर्कशॉप आयोजित की गई, जिसमें कर्मचारियों को नई तकनीक की जानकारी दी गई। वहीं बिजली कर्मचारियों को अब मीटर रीडिंग लेने के लिए घर-घर जाने की जरूरत नहीं होगी। न ही बकाया बिल वाले कनेक्शनों को खंभे से काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। केस्को मुख्यालय में बैठे-बैठे ही एक क्लिक पर लाइट काटी और चालू की जा सकेगी। वहीं सब स्टेशन में खुद ही मीटर की रीडिंग सॉफ्टवेयर के माध्यम से अपडेट हो जाएगी। शहर में ओपेक्स मॉडल पर ईईएसएल कंपनी स्मार्ट मीटर लगाएगी। डायरेक्टर तकनीकी राधेश्याम यादव ने बताया कि ओपेक्स मॉडल पर कानपुर में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। केस्को एमडी सौम्या अग्रवाल ने बताया कि इन मीटरों को टेंपर नहीं किया जा सकेगा। इसके लिए एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा, जो सभी मीटरों की ऑनलाइन मानीटरिंग करेगा।