-ऑनलाइन सिस्टम के जरिए एसएसपी ने दो थानों को किया चेक

-प्रेमनगर थाना में पहरे पर तैनात महिला सिपाही फोन में थी बिजी

BAREILLY: थानों में कभी भी किसी वाहन से पहुंचकर पुलिसकर्मियों के काम को चेक करने वाले एसएसपी ने मंडे को नए तरीके से थानों की चेकिंग कर पुलिस में हड़कंप मचा दिया। एसएसपी ने सीसीटीएनएस योजना के तहत ऑनलाइन सिस्टम से जुड़े सीसीटीवी कैमरों की मदद से थानों की चेकिंग शुरू कर दी। एसएसपी की चेकिंग में प्रेमनगर में बड़ी लापरवाही सामने आयी। यहां पर महिला कॉन्स्टेबल पहरा करने के बजाय मोबाइल में बिजी थी। इस पर एसएसपी का पारा चढ़ गया और जमकर वायरलेस पर फटकार लगाकर कार्रवाई के निर्देश दिए।

बारादरी में दिखा सब ठीक

एसएसपी ने दोपहर में बारादरी और प्रेमनगर थानों का हाल अपने ऑफिस में बैठकर ही चेक किया। एसएसपी को बारादरी थाना में तो सब कुछ ठीक मिला। यहां पर पहरा भी बाहर तैनात था और ऑफिस में बैठा स्टाफ भी काम कर रहा था लेकिन जब प्रेमनगर थाने के सीसीटीवी चेक किए तो पता चला पहरे पर तैनात महिला कॉन्सटेबल गायब है। जब उसकी लोकेशन ट्रेस हुई तो पता चला कि वह ऑफिस के अंदर बैठी हुई है। यही नहीं वह मोबाइल पर बात करने में लगी हुई थी। एसएसपी ने तुरंत वायरलेस पर एसएचओ प्रेमनगर बलवीर सिंह बग्गा से नाराजगी जाहिर की और तुरंत थाने में मौजूद महिला पुलिसकर्मी पर कार्रवाई के लिए बोला।