- कुंभ के दौरान गंगा की निर्मलता बनाए रखने के लिये डीजीपी ने जारी किया सर्कुलर
- मातहतों को नजर बनाए रखने के निर्देश


lucknow@inext.co.in
LUCKNOW:डीजीपी ओपी सिंह ने इस बावत मातहतों को सर्कुलर जारी कर उद्योगों पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिये हैं। साथ ही निर्देशों का पालन न करने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है। डीजीपी ओपी सिंह द्वारा बुधवार को जारी सर्कुलर में सभी एडीजी जोन, आईजी व डीआईजी रेंज, एसएसपी को कुंभ पर्व के मौके पर गंगा व उसकी सहायक नदियों की निर्मलता व स्वच्छता बनाए रखने का निर्देश दिया। सर्कुलर में कहा गया है कि गंगा नदी की स्वच्छता बनाए रखने के लिये उद्योगों, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, सीईटीपी व नालों के द्वारा हो रहे प्रदूषण के प्रभावी नियंत्रण के लिये कार्यवाही व उत्तरदायी विभाग निर्धारित हैं।

डीजीपी ने यह सर्कुलर जारी किया

ऐसे में किसी भी प्रदूषणकारी उद्योग द्वारा गंदे पानी का निस्तारण गंगा या उसकी सहायक नदियों में किया जाना प्रतिबंधित है। इसलिए ऐसे सभी उद्योगों पर पुलिस अपनी नजर बनाए रखे। अगर किसी भी उद्योग को गंदा पानी गंगा या सहायक नदियों में प्रवाहित करते पाया जाए तो संबंधित जिलाधिकारी को सूचित करते हुए उस उद्योग को तुरंत प्रभाव से बंद कराने की कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए। उल्लेखनीय है कि प्रमुख सचिव पर्यावरण ने कुंभ पर्व के मौके पर गंगा व सहायक नदियों की स्वच्छता बनाए रखने के लिये बनाई गई कार्ययोजना व उत्तरदायी विभाग निर्धारित करते हुए डीजीपी को जरूरी कार्यवाही के लिये पत्र भेजा था। जिसके बाद डीजीपी ने यह सर्कुलर जारी किया है।

कुंभ : श्रद्धालुओं की राह आसान, 31 जगहों से बसें पहुंचाएंगी प्रयागराज

मेले में फैमिली को लोकेट कर लेगा 'कुंभ जियो'

National News inextlive from India News Desk