- दूसरी कट ऑफ लिस्ट जारी होने के बाद शुरू हुई काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों का होता रहा इंतजार

- सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में मैथ्स के छह अभ्यर्थियों ने करायी काउंसिलिंग

ALLAHABAD: प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में साइंस व मैथ्स के टीचर्स के खाली पड़े ख्9फ्फ्ब् पदों को भरने के लिए काउंसिलिंग का दूसरा चरण वेडनेसडे से शुरू हो गया। लेकिन सिटी की हालत देखकर ये ही लगा रहा है कि इन पदों पर भर्ती होने वाले अभ्यर्थियों का अकाल पड़ गया है। दूसरे चरण की काउंसिलिंग के पहले दिन साइंस टीचर्स के पदों के लिए एक भी अभ्यर्थी नहीं पहुंचा। जबकि मैथ्स टीचर के खाली पड़े पदों के लिए सिर्फ छह अभ्यर्थी ही काउंसलिंग सेंटर पर पहुंचे। जहां उनके डाक्यूमेंट का वेरीफिकेशन का कार्य किया गया। सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में पूरे दिन कांउसिलिंग के लिए लगे कर्मचारी भी अभ्यर्थियों का इंतजार ही करते रह गए।

फ‌र्स्ट राउंड में 90 परसेंट सीटें रह गई थी खाली

प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में गणित व साइंस के टीचर्स के खाली पड़े ख्9फ्फ्ब् पदों पर भर्ती के लिए शासन की ओर से जारी निर्देश के बाद नौ व दस जुलाई को पहली बार काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू हुई थी। दो दिनों तक चली काउंसिलिंग के बाद भी पूरे प्रदेश में लगभग 90 परसेंट सीटें खाली रह गई थीं। पहली काउंसिलिंग की प्रक्रिया के बाद कुल ब्88फ् अभ्यर्थी ही शामिल हुए और उन्होंने अपने डाक्यूमेंट का वेरीफिकेशन कराया। इसमें साइंस के ख्ख्7ख् व मैथ्स के ख्म्क्क् अभ्यर्थी शामिल हुए थे। पहले चरण की काउंसिलिंग के दौरान इलाहाबाद में खाली पड़े फ्फ्8 साइंस व फ्फ्8 मैथ्स टीचर्स पदों के लिए हुई काउंसिलिंग में महज क्भ्फ् अभ्यर्थी ही शामिल हुए। इसके बाद शासन की ओर से इन खाली पड़े पदों को भरने के लिए फिर काउंसिलिंग की कट ऑफ जारी की गई। जिसमें भी पहले दिन की काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों की संख्या ना के बराबर रही।