चेन्नई (आईएएनएस)। भारत के दूसरे मून मिशन के तहत चंद्रयान-2 को 15 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। रविवार को Moon Mission की उलटी गिनती शुरू हो जाएगी।  इंडियन स्पेस एजेंसी के एक बड़े अधिकारी ने बताया है कि चंद्रयान-2 को भारत के सबसे शक्तिशाली लॉन्चर 'बाहुबली' से भेजा जायेगा। इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन (इसरो) के चेयरमैन के सिवन ने कहा, '14 जुलाई को सुबह 6.51 बजे से दूसरे मून मिशन की उलटी गिनती शुरू हो जाएगी। यह गिनती करीब 20 घंटे जारी रहेगी।' उन्होंने कहा कि इस मिशन को लेकर अभी तक सब कुछ आसानी से आगे बढ़ रहा है।


640 टन के रॉकेट लॉन्चर से भेजा जायेगा चंद्रयान-2
चंद्रयान-2 को 640 टन के रॉकेट जियोसिंक्रोनस सैटेलाइट लॉन्च वेहिकल-मार्क III (जीएसएलवी-एमके III) के जरिये लॉन्च  किया जायेगा। इस लॉन्चर का निकनेम 'बाहुबली' बताया जा रहा है और यह भारत का सबसे शक्तिशाली रॉकेट लॉन्चर माना जाता है। इस हैवी लॉन्चर के जरिए 3.8-टन के चंद्रयान -2 अंतरिक्ष यान को चांद पर भेजा जायेगा। उलटी गिनती के दौरान, रॉकेट और स्पेस क्राफ्ट सिस्टम्स गहरी जांच की प्रक्रिया से गुजरेंगी और रॉकेट इंजन को चलाने के लिए उसमें फ्यूल भरा जाएगा। बता दें कि यह मिशन दुनिया का पहला अंतरिक्ष अभियान है, जिसमें चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर साॅफ्ट लैंडिंग होनी है। इसी तरह मून मिशन की सफलता के बाद चांद की सतह पर साॅफ्ट लैंडिंग कराने वाला भारत दुनिया का चाैथा राष्ट्र बन जाएगा।
चंद्रयान 2 : मून मिशन का जानें वूमेन पाॅवर कनेक्शन

 

National News inextlive from India News Desk