- सुबह आठ बजे से शुरू होगी काउंटिंग, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

- 11 अप्रैल को हुए चुनाव के 41 दिनों के इंतजार के बाद कंडीडेट्स की किस्मत का आज खुलेगा ताला

- पॉलिटिकल पार्टियों, कंडीडेट्स व समर्थकों धड़कनें हुई तेज

>DEHRADUN: राज्य की पांच लोकसभा सीटों पर बीती 11 अप्रैल को हुए मतदान के लिए 47,75,517 वोटों की आज काउंटिंग होगी. काउंटिंग के लिए प्रशासन, पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्सेस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी. काउंटिंग के दौरान सुरक्षा में कहीं कोई चूक न रहे, इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उम्मीद की जा रही है कि दोपहर तक पांचों लोकसभा सीटों के लिए मैदान में उतरे 52 कंडीडेट्स के भाग्य का फैसला तय हो जाएगा. पांचों सीटों पर कड़ा मुकाबला भाजपा व कांग्रेस के बीच माना जा रहा है. हालांकि दूसरी पार्टियों व निर्दलीय कंडीडेट्स भी अपनी जीत का दावा मजबूत मान रहे हैं. इधर, पॉलिटिकल पार्टियों, कंडीडेट्स व उनके समर्थकों की धड़कने तेज हो गई हैं.

- कुल लोकसभा सीटें---05

- कुल प्रत्याशी--52

- टिहरी लोकसभा सीट से--15

- गढ़वाल लोकसभा सीट से--9

- अल्मोड़ा लोकसभा सीट से--6

- नैनीताल-यूएसनगर लोकसभा सीट से--7

- हरिद्वार लोकसभा सीट से--15

- इलेक्शन कर्मियों की संख्या रही--67380

- इलेक्शन व्हीकल मौजूद थे---8015

- पोलिंग बूथ शामिल रहे ---11229

- सिक्योरिटी फोर्स तैनात रही--45696

- ईवीएम-बीयू---20618

- स्टेट में कुल वोटर्स---7765423

- वोट करने वाले वोटर्स--4775517

- कुल वोटिंग परसेंटेज--61.50

- वोट करने वाले पुरुष वोटर्स--58.87

- वोट करने वाली महिला वोटर्स--64.37

- ट्रांसजेंडर वोटर्स की संख्या--259

- वोट करने वाले ट्रांसजेंडर वोटर्स की संख्या--38

- वोट करने वाले ट्रांसजेंडर वोटर्स का परसेंटेज--14.67

::लोकसभा सीटवार वोटिंग परसेंटेज:::

- लोकसभा सीट--हरिद्वार

- वोटर्स की संख्या--1835529

- वोट करने वाले वोटर्स--1265061

- वोट करने वाली महिला वोटर्स--593556

- वोट करने वाले पुरुष वोटर्स--671483

- वोट करने वाले टांसजेंडर्स--22

- लोकसभा सीट--अल्मोड़ा

- वोटर्स की संख्या--1309085

- वोट करने वाले कुल वोटर्स--678327

- वोट करने वाली महिला वोटर्स--368578

- वोट करने वाले पुरुष वोटर्स--309747

- वोट करने वाले ट्रांसजेंडर्स--02

-लोकसभा सीट--टिहरी गढ़वाल

- वोटर्स की संख्या--1481195

- वोट करने वाले कुल वोटर्स--863513

- वोट करने वाली महिला वोटर्स--432624

- वोट करने वाले पुरुष वोटर्स--430882

- वोट करने वाले ट्रांसजेंडर्स--7

- लोकसभा सीट--गढ़वाल

- वोटर्स की संख्या--1321343

- वोट करने वाले कुल वोटर्स--719724

- वोट करने वाली महिला वोटर्स--389734

- वोट करने वाले पुरुष वोटर्स--329988

- वोट करने वाले ट्रांसजेंडर्स--2

-लोकसभा सीट--नैनीताल-उधमसिंहनगर

- वोटर्स की संख्या--110155

- वोट करने वाले कुल वोटर्स--80269

- वोट करने वाली महिला वोटर्स--41199

- वोट करने वाले पुरुष वोटर्स--39070

- वोट करने वाले ट्रांसजेंडर्स--00

वोटिंग परसेंटेज रहा 61.50

स्टेट में कुल 7765423 वोटर्स की तुलना में केवल 4775517 वोटर्स ने ही वोट कॉस्ट किया. जबकि 29 89647 वोटर्स ने अपने वोट का प्रयोग नहीं किया. इस प्रकार इस बार वोटिंग परसेंटेज 61.50 रहा.

कांटे की टक्कर भाजपा-कांग्रेस के बीच

टिहरी

प्रीतम सिंह--कांग्रेस

रानी राज्य लक्ष्मी शाह--भाजपा

गढ़वाल

मनीष खंडूडी--कांग्रेस

तीरथ सिंह रावत--भाजपा

अल्मोड़ा

प्रदीप टम्टा--कांगे्रस

अजय टम्टा--भाजपा

नैनीताल-उधमसिंहनगर

हरीश रावत--कांग्रेस

अजय भट्ट--भाजपा

हरिद्वार

अंबरीश कुमार--कांग्रेस

रमेश पोखरियाल निशंक--भ्ाजपा

पुरुषों की तुलना में महिलाएं रहीं आगे

11 अप्रैल को हुए लोकसभा चुनाव में वोटिंग में पुरुषों से आगे महिलाएं रहीं. महिलाओं का वोटिंग परसेंटेज जहां 64.37 रहा, वहीं पुरुषों का 58.87 परसेंट रहा. जबकि ट्रांसजेंडर्स का वोटिंग परसेंटेज केवल 14.67 रहा.

हरिद्वार में सबसे ज्यादा वोटिंग

ओवरऑल वोटिंग परसेंटेज में सबसे ज्यादा वोटिंग हरिद्वार में हुई थी. जहां 68.92 परसेंट वोटिंग हुई, जबकि दूसरे नंबर पर 68.69 के साथ नैनीताल-उधमसिंहनगर रहा. टिहरी में 58.30, गढ़वाल में 54.47 और अल्मोड़ा में 51.82 परसेंट वोटिंग हुई.

महिला वोटिंग में नैनीताल-यूएसनगर आगे

महिला वोटिंग में नैनीताल-यूएसनगर 70.40 परसेंट के साथ सबसे आगे रहा. जबकि हरिद्वार में 60.43, टिहरी में 61.32, गढ़वाल में 40.27 और अल्मोड़ा में 57.40 परसेंट महिलाओं ने वोट डाले.