दोहरा शतक लगाने से चूके

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की शुरूआत पहले दिन बेहद धमाकेदार रही थी। पहले विकेट के लिए ओपनर शिखर धवन और मुरली विजय के बीच 289 रन की साझेदारी हुई। धवन ने बेहद आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 173 रनों की पारी खेली। हालांकि आज तीसरे दिन का खेल उनके लिए अच्छा साबित होता नहीं दिखा और वो दोहरा शतक लगाने से चूक गए। उन्हें शाकिब अल हसन ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर दिया। इसके बाद रोहित शर्मा (6) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए और भारत को दूसरा झटका भी लग गया। वहीं, पहली बार टेस्ट सीरीज में फुल टाइम कप्तान के तौर पर उतरे विराट कोहली 14 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए।

विराट को जुबैर ने बोल्ड किया

वहीं विराट कोहली के रूप में भारत को तीसरा झटका लगा। विराट को जुबैर ने बोल्ड किया। इस मैच में भारतीय टीम की ओर से विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साह (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह, इशांत शर्मा, उमेश यादव और वरुण एरॉन खेल रहे हैं।  वहीं बांग्लादेश टीम की ओर से शफिकुर रहीम (कप्तान), तमीम इकबाल, इमरुल कायेस, जुबैर हुसैन, लिटन दास, मोहम्मद शाहिद, मोमिनुल हक, सुवागत होम, शाकिब अल हसन, सौम्य सरकार और तैजुल इस्लाम आदि हैं।

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk