- वनभूमि जोत रहे अतिक्रमणकारी को रोकने पहुंचे वनबीट अधिकारी पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास

- पुलिस ने सात नामजद सहित 50 अन्य के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज

US NAGAR: वनभूमि जोत रहे अतिक्रमणकारी को रोकने पहुंचे वनबीट अधिकारी पर पहले तो अतिक्रमणकारी ने ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। जिससे दहशतजदा उक्त अधिकारी बैरंग लौट आए, बाद में विभागीय टीम के साथ जब उसके घर पहुंचे तो अतिक्रमणकारी की महिला परिजनों ने टीम के ऊपर केरोसिन फेंककर जलाने का प्रयास कर डाला। हमले में महिला वनकर्मी की आंख में केरोसिन घुस गया। पुलिस ने सात नामजद सहित 50 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

वन विभाग की टीम पर फेंका केरोसिन

बाराकोली के प्रशिक्षु आईएफएस हिमांशु बागरी ने बताया कि बुधवार को प्लाट संख्या 74 गोठा गांव में जयनाथ यादव द्वारा अपने ट्रैक्टर से वनभूमि को जोतने की सूचना मिली। इस पर वनबीट अधिकारी हरी सिंह गौनिया वाचर कन्हई को लेकर मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर चालक को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान आरोपित ने उन्हें कुचलने का प्रयास किया। सूचना पर प्रशिक्षु आईएफएस ने टीम गठित कर आरोपित चालक के घर भेजा। इस दौरान जयनाथ यादव उसके परिवार की महिला सदस्यों ने वनकर्मियों की टीम पर केरोसिन फेंक उन्हें जलाने का प्रयास किया। केरोसिन तेल महिला वनकर्मी बबिता पार्की की आंख में घुसने से उनकी हालत बिगड़ गई। महिला वनकर्मी का सरकारी अस्पताल में उपचार कराया गया। मामेल में पुलिस ने सात नामजद सहित 50 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।