- सीमेंट की बोरियों पर हुए विवाद में

ट्रक चालक ने मारी गोली

शिवपुर थाना क्षेत्र के गणेशपुर में शनिवार की दोपहर सीमेंट की बोरियों को लेकर ट्रक चालक और गोदाम सहायक में विवाद हो गया। ट्रक चालक ने तमंचा निकालकर गोली चला दी जो गोदाम सहायक के सिर को छूकर निकल गई। गंभीर हाल में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से फरार ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ जारी है।

बड़ागांव के भेलखां गांव का ट्रक चालक साहेब लाल शनिवार को चुनार से 320 बोरी सीमेंट लेकर गणेशपुर स्थित एक कंपनी के गोदाम में पहुंचा। गोदाम में सीमेंट की बोरियां उतारी जाने लगीं। कुछ बोरियां खराब हो चुकी थीं तो गोदाम सहायक विवेक विशाल मिश्रा ने उन्हें लेने से मना कर दिया। इसपर चालक और विशाल की कहासुनी होने लगी। वहां से गया चालक कुछ देर बाद एक युवक को लेकर लौट और विशाल से मारपीट करने लगा। उसने तमंचा निकालकर फायर झोंक दिया। गोली विशाल के सिर के पिछले हिस्से को छूती हुई निकल गई। मजदूरों के शोर मचाने पर चालक वहां से भाग निकला। स्थानीय लोगों ने घायल गोदाम सहायक को बाबतपुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद फरार ट्रक चालक को पुलिस ने कुछ ही घंटों में पकड़ लिया। उसके साथी की तलाश जारी है।