- मुकदमे की तारीख पर बंदी को पेश न कराने का मामला

- आईजी जेल और नैनी जेल वरिष्ठ अधीक्षक की चरित्र पंजिका में प्रविष्टि के आदेश

कई चेतावनियों पर आरोपी को पेश नहीं कराने पर एडीजे (चतुर्थ) मो। गुलाम उल मदार ने आईजी जेल ओर नैनी जेल के वरिष्ठ अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई का आदेश गृह विभाग के प्रमुख सचिव को दिया है। इसके साथ ही इसे दोनों की चरित्र पंजिका में दर्ज कर अदालत को अवगत कराने को भी कहा है।

मामला 24 जून-2005 का है। सूरत से लाखों की साड़ी और जरी लेकर वाराणसी आ रहे ट्रक पर इलाहाबाद का नसीम उर्फ पप्पू उर्फ मुलायम कुछ लोगों के साथ सवार हो गया। रास्ते में ट्रक चालक की हत्या कर सारा सामान लूट लिया। रामनगर के भीटी के पास शव छोड़कर आरोपी भाग निकले। इस मामले में पुलिस ने नसीम को गिरफ्तार किया था। वह नैनी जेल में बंद है। मुकदमे की कई तिथियों पर आरोपी को पेश नहीं करने पर अदालत ने कड़ा रुख अख्तियार किया।