- औसानगंज स्थित उर्वेश्वर मंदिर में लगी एक प्रतिमा को तोड़ने का आरोप

काशी के पुराने मंदिर और धरोहरें बचाने की अलख जगा रहे लोगों पर ही बुधवार को मंदिर में एक प्रतिमा तोड़ने का आरोप लगा। जैतपुरा पुलिस ने औसानगंज स्थित उर्वेश्वर महादेव मंदिर में एक प्रतिमा तोड़ने के आरोप में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद अपने समर्थकों के साथ मंदिर में सुबह के वक्त दर्शन करने गए थे।

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद विश्वनाथ मंदिर कॉरीडोर योजना के विरोध की अगुवाई कर रहे हैं। मंदिरों और धरोहरों के बचाव के लिए वह 16 से 29 मई तक पदयात्रा निकाल रहे हैं। बुधवार को अपने दर्जनों अनुयायियों के साथ वह औसानगंज स्थित उर्वेश्वर मंदिर पहुंचे। यहां से निकले तो मंदिर में लगी एक प्रतिमा की उंगली टूटी हुई मिली। इसकी सूचना मिलने पर क्षेत्रीय लोग हंगामा करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो स्वामी जी के पीछे उनके तीन अनुयायी भागकर मंदिर से निकलते देखे गए। शक के आधार पर पुलिस ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद, किशन जायसवाल के अलावा 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 295, 295 ए, 427, 147, 149, 153 ए, 505 (2) और 7 सीएलए के तहत मुकदमा दर्ज किया है।