-अखरी बाइपास पर साइकिल सवार को बचाने में पलटी बस

- बस में सवार थे 9 बच्चे, हादसे में 7 बच्चे हुए घायल

रोहनिया के अखरी बाइपास पर मंगलवार की सुबह 8 बजे डिवाइडर से टकराकर स्कूली बस पलट गई। दुर्घटना के वक्त बस में कुल 9 बच्चे सवार थे जिनमें से 7 बच्चे घायल हुए हैं। आनन-फानन में जुटे स्कूल स्टाफ और ग्रामीणों ने बच्चों को भदवड़ स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंचाया। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। सभी बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया, डॉक्टर्स के मुताबिक उन्हें मामूली चोटें आई हैं। हादसे के कारण बस के सामने अचानक साइकिल सवार का आ जाना बताया जा रहा है।

मच गई चीख पुकार

रोहनिया स्थित स्कूल में रमना से 9 बच्चों को लेकर आ रही बस को ड्राइवर वीरेंद्र चला रहा था। अखरी बाइपास से स्कूल की तरफ मुड़ते ही बस के सामने अचानक एक साइकिल सवार आ गया। उसे बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बस पलटते ही बच्चों में चीख-पुकार मच गई। क्षेत्रीय लोगों ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस के साथ ही स्कूल स्टाफ भी मौके पर पहुंच गया। घायल बच्चों में रमना निवासी प्रीति विश्वकर्मा कक्षा 11, मारुति नगर लंका निवासी रिशु पाठक कक्षा 8, रमना के अमोघ कक्षा 7, मारुति नगर की आंचल पाठक कक्षा 10, सामनेघाट की रिषिका तिवारी कक्षा 11 व संकल्प पाठक कक्षा 5 तथा सामनेघाट निवासी कृति तिवारी कक्षा 5 हैं। सभी को पास के निजी अस्पताल पहुंचाया गया। मरहम-पट्टी के बाद सभी बच्चों को घर भेज दिया गया। बच्चों के अभिभावक भी अस्पताल पहुंच गए थे। संयोग रहा कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। स्कूल प्रबंधक ने स्पष्ट किया कि साइकिल सवार को बचाने में चालक वीरेंद्र अनियंत्रित हो गया था। इंस्पेक्टर रोहनिया श्रीप्रकाश गुप्ता का कहना है कि घटनाक्रम की जानकारी की जा रही है।