PATNA: यदि हम पिछले 5 साल के आंकड़ों पर नजर डालते है तो एक चौंकाने वाला फैक्ट सामने आता है। पिछले 5 साल में क्रूड ऑयल की कीमत 38 डॉलर प्रति बैरल घटी। इस आधार पर पेट्रोल को सस्ता होना चाहिए था लेकिन यह 5.24 रुपए बढ़ गया।

बुधवार को भी बढ़ी कीमत

पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने का सिलसिला जारी है। बुधवार को पटना में पेट्रोल का भाव 22 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 82.61 रुपए हो गया जबकि डीजल की कीमत 19 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 72.99 के स्तर पर पहुंच गई। इससे पहले मंगलवार को पटना में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 82.39 रुपए थी। वहीं, डीजल 72. 80 रुपए प्रति लीटर मिल रहा था।