संकट मोचन मंदिर दारागंज का ताला तोड़ कर चोरों ने जेवरात गायब किये

डॉग स्क्वॉड के साथ पहुंचे पुलिस अफसरों ने की पड़ताल, नतीजा शून्य

ALLAHABAD: कलयुगी चोरों ने भगवान के घर को भी नहीं बख्शा। दारागंज स्थित संकट मोचन मंदिर का ताला तोड़कर चोर चांदी के मुकुट व पूजन की थाली, गदा आदि समेट ले गए। चोरों ने मंदिर के पुजारी की अटैची में रखे गहनों को भी नहीं छोड़ा। सूचना पर डाग स्क्वायड के साथ पहुंचे पुलिस अफसरों ने छानबीन की। मगर, चोरों का पता नहीं चला। पुजारी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी है।

पुजारी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज

दारागंज स्थित रेलवे ट्रैक के पास हनुमान जी की संकट मोचन नाम से मंदिर है। यहां प्रति दिन सैकड़ों लोग दर्शन व पूजन किया करते हैं। बुधवार सुबह पूजा पाठ के बाद पुजारी सुजीत नाथ योगेश्वर पिंटू महराज मंदिर का दरवाजा बंद कर कहीं चले गए। बताते हैं कि इस बीच मंदिर के दरवाजे का ताला तोड़ कर चोर आधा-आधा किलो के चांदी के दो मुकुट, एक-एक पाव के चार गदा, हनुमानजी के पांव में पड़ी चांदी की दो गोड़हरी, चांदी की थाली, कटोरी सहित पुजारी की अटैची में रखे सोने के हार, नथिया आदि समेट ले गए। जानकारी हुई तो नाराज भक्तों व पुजारी ने सूचना पुलिस को दी। खबर मिलते ही डॉग स्क्वायड के साथ पहुंचे पुलिस अफसरों ने छानबीन की। चोरों का कोई क्लू पुलिस के हाथ नहीं लगा।