-समर कैंप में बच्चे सीख रहे विविध कलाओं के गुर

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: संस्कृति सृजन एकेडमी सड़वा खुर्द में चल रहे समर कैंप में बच्चों को मस्ती के साथ कुछ नया सीखने का मौका मिल रहा है. समर कैंप में बच्चों को प्रतिदिन योग, पीटी परेड, इंग्लिश स्पीकिंग, संगीत, चित्रकला, पेंटिंग, खेलकूद जैसी विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके साथ ही बच्चों के मनोरंजन के लिए समर कैंप में चाइल्ड मूवी का प्रदर्शन भी विशेष रूप से किया जा रहा है.

जादू के खेल से दूर हो रहीं क्वैरीज

कैंप के दौरान सबसे खास बात बच्चों के लिए जादू का प्रदर्शन है. इसमें जादू के विभिन्न खेलों के जरिए उनकी क्वैरीज को शांत किया जा रहा है. जादू के खेल को लेकर बच्चों में भी खासी दिलचस्पी है. छात्राओं को सेल्फ डिफेंस के लिए ट्रेंड किया जा रहा है. इसके साथ ही छोटे बच्चों को पानी से संबंधित खेलकूद का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु उनको कला व हस्तकला का प्रशिक्षण विद्यालय की प्रधानाचार्य संगीता सिंघल के कुशल निर्देशन में दिया जा रहा है.