जम्मू (पीटीआई)। जम्मू-कश्मीर के किश्तवार शहर में भाजपा नेता और उनके भाई की संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा की गई हत्या के पांचवें दिन भी कर्फ्यू जारी रहा। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को दो घंटे और रविवार को चार घंटे के लिए जिले में कर्फ्यू को थोड़ा आराम दिया गया। किश्तवार के जिला विकास आयुक्त अंग्रेज सिंह राणा ने पीटीआई को बताया कि शहर में सोमवार को कर्फ्यू फिर से लागू किया जा रहा है और इसे खत्म करना है या नहीं दिन के अंत तक तय किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था सामान्य है और जिले में कहीं से भी कोई आपराधिक घटना नहीं हुई है।

आतंकियों की पहचान हुई

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्य पाल मलिक ने सोमवार को कहा कि बीजेपी के राज्य सचिव अनिल परिहार और उनके भाई अजीत की हत्या में शामिल लोगों की पहचान कर ली गई है। बता दें कि किश्तवार में बीजेपी के राज्य सचिव अनिल परिहार(52) और उनके भाई अजीत परिहार(55 की हत्या तब हुई, जब वे पुरानी डीसी ऑफिस कॉम्लेक्स में स्थित अपनी स्टेशनरी की दुकान को रात में बंद करके वापस घर लौट रहे थे।  जैसे ही दोनों ने परिहार मोहाल्ला में स्थित अपने घर की तरफ बढ़ने के लिए तपल मोहल्ला में अंधेरे रास्ते को चुना, तभी शाम 8।40 बजे संदिग्ध आतंकवादियों ने उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया। लोग गोलियों की आवाज सुनकर तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्हें किश्तवार के जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि आतंकी काफी देर से दोनों भाइयों के घर लौटने की राह देख रहे थे।

जम्मू-कश्मीर के किश्तवार में बीजेपी नेता की हत्या के बाद स्थिति तनावपूर्ण, सेना ने किया फ्लैगमार्च

Crime News inextlive from Crime News Desk