-सुभाषनगर पुलिस ने बैंक उनके एरिया में न होने के चलते नहीं दर्ज की रिपोर्ट

BAREILLY: अक्सर थाना पुलिस लूट और मर्डर जैसी वारदातों में सीमा विवाद में उलझती है, लेकिन अब पुलिस साइबर ठगी जैसे मामलों में भी सीमा विवाद में उलझ रही है। सुभाषनगर थाना पुलिस ने भी कुछ ऐसा ही किया। थाना पुलिस ने बैंक उसके एरिया में न होने की बात कहते हुए एफआईआर दर्ज नहीं की। कोतवाली पुलिस ने भी टालमटोल की, जिसके चलते पीडि़त ने एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी के बाद पर कोतवाली पुलिस ने ठगी की एफआईआर दर्ज कर ली है।

अचानक अकाउंट से िनकले रुपए

मधु शर्मा पत्‍‌नी विनय कुमार, गंगा नगर कॉलोनी, सुभाषनगर में रहती हैं। उनका सिविल लाइंस स्थित एक्सिस बैंक में अकाउंट है। उनके अकाउंट से 7 जुलाई को तीन बार में करीब 5 हजार रुपए निकल गए। जबकि उनका एटीएम कार्ड उनके पास ही था और न ही उनके पास कोई ओटीपी नंबर आया था। जब उन्हें अकाउंट से रुपए निकलने का पता चला तो उन्होंने बैंक में सूचना दी, जिस पर बैंक ने एटीएम बंद कर दिया। 23 जुलाई को बैंक के द्वारा उनके अकाउंट में रुपए वापस कर दिए। बैंक ने बताया कि रुपए अकाउंट से निकालने के लिए उन्हें एफआईआर दर्ज करानी होगी। वह सुभाषनगर थाने में कई बार एफआईआर दर्ज कराने गई, लेकिन एफआईआर नहीं हुई। 16 सितंबर को जब वह दोबारा थाने गई तो बताया गया कि बैंक कोतवाली एरिया में है, इसलिए वहीं एफआईआर दर्ज कराएं, जिसके बाद उन्होंने एसएसपी ऑफिस में संपर्क किया।