JAMSHEDPUR: पेड़-पौधों की अंधाधुंध कटाई से तापमान का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. वहीं, सूरज भी लोगों को जलाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा. इतना ही नहीं, पर्यावरण को भी इस वजह से नुकसान हो रहा है. इन सबका खामियाजा लोग भुगत रहे हैं. ऐसे में पौधे लगाएंगे तो हमें जलाने वाली गर्मी से भी राहत मिलेगी. दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के 'अप्रैल कूल' अभियान के तहत सिटी में पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया जा रहा है. पर्यावरण को बचाने की इस अनूठी पहल में समाज के हर वर्ग के लोग जुड़कर पौधरोपण कर रहे हैं पर्यावरण बचाने का संकल्प ले रहे हैं.

सभी करें सहयोग

मंगलवार को मानगो कपाली स्थित एहसीन इंटरनेशनल स्कूल ने बड़े उत्साह के साथ अप्रैल कूल मनाया. इसके लिए बच्चों को हरे और नीले रंग के कपड़े पहनाए गए थे. सभी ने पौधे लगाने की शपथ ली. इस मौके टीचर तथा स्कूल बच्चे ने स्कूल परिसर में पौधा लगाया. स्कूल के प्रशासक इम्तियाज हुसैन और स्कूल की हेडमिस्ट्रेस अर्चना द्विवेदी ने प्लांटेशन किया और छात्रों को पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रेरित किया. हेडमिस्ट्रेस अर्चना द्विवेदी कहा कि दैनिक जागरण आई नेक्स्ट का यह अभियान बहुत ही सराहनीय है. उन्होंने यह भी कहा कि समाज के बच्चे-बड़े सभी की जिम्मेदारी है कि वह अधिक से अधिक पौधे रोपें. पर्यावरण संबंधी समस्या से बचने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधरोपण करना होगा और इस अभियान में सभी स्कूल तथा कॉलेजों को सहयोग करना चाहिए, क्योंकि पेड़-पौधे रहेंगे तभी धरती पर जीवन रहेगा.