-दलाई लामा ने महाबोधि मंदिर में बीटीएमसी के वार्षिक कैलेंडर का किया लोकार्पण

GAYA/PATNA: बोधगया प्रवास के दूसरे दिन सोमवार को दलाई लामा ने भगवान बुद्ध को नमन किया। महाबोधि मंदिर के गर्भ गृह में आधा घंटा से अधिक समय तक पूजा-अर्चना की। गर्भगृह से निकलने के बाद दलाईलामा मीडिया से भी मुखातिब हुए। कहा कि भगवान बुद्ध के इस ज्ञान-स्थल पर आकर मन को असीम शांति मिलती है। यह पुण्य-स्थल है। आज विश्व को भगवान बुद्ध के संदेश की जरूरत है। सत्य, अ¨हसा और करुणा को अपनाकर ही विश्व में शांति आ सकती है। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि चीन में हर नागरिक को मौलिक अधिकार मिलना चाहिए।

गया में 22 दिन के प्रवास पर हैं दलाईलामा

उस धार्मिक अनुष्ठान में तिब्बत सहित कई महाविहारों के लामा भी शामिल रहे। उस दौरान मंदिर में आम लोगों के लिए प्रवेश वर्जित रहा। तिब्बतियों के 83 वर्षीय धर्मगुरु तिब्बत महाविहार से पैदल चलकर महाबोधि मंदिर पहुंचे। उनके अनुयायियों को डेढ़ दशक बाद ऐसा नजारा देखने को मिला। महाबोधि मंदिर के पश्चिम प्रवेश द्वार से दलाई लामा मंदिर की सीढि़यां उतरे। सामने वज्रासन को देखा और बोधिवृक्ष को नमन किया। फिर परिक्रमा के रास्ते से करबद्ध गर्भगृह में प्रवेश किए। गर्भगृह में ही उन्होंने महाबोधि मंदिर प्रबंधकारिणी समिति (बीटीएमसी) के नए साल (2019) के कैलेंडर का लोकार्पण किया। दलाईलामा 22 दिन के प्रवास पर रविवार को बोधगया पहुंचे। वे तिब्बत मंदिर में ठहरे हैं।