-पिछले साल के मुकाबले पांच फीसदी डाउन रहा रिजल्ट

मेरठ: यूपी बोर्ड के नतीजों में प्रदेश से लेकर जिले तक में एक बार फिर बालिकाओं ने अपना रुतबा कायम रखा, वहीं दसवीं और बारहवीं की टॉप 10 लिस्ट में मेरठ अपना खाता नहीं खोल सका। इसके बावजूद बेटियों का प्रदर्शन बेहतर रहा। मेरठ जिले का रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले पांच प्रतिशत डाउन रहा।

मेरठ क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय

17 संबंधित जिले

81.799% हाईस्कूल

79.677% इंटरमीडिएट

मेरठ जिला

हाईस्कूल

45553 कुल परीक्षार्थी

37380 पास हुए

82.06म्% रहा रिजल्ट

इंटरमीडिएट

42050 कुल परीक्षार्थी

35050 पास हुए

83.35भ्% रहा रिजल्ट

इंटरमीडिएट

-बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर की छात्रा अनन्या गुप्ता ने 93.80 फीसदी नंबर से जिले में टॉप किया।

-बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर की छात्रा रितिका गुप्ता ने 93.60 फीसदी नंबर से सेकेंड रहीं।

- एस। सोनी विद्या मंदिर इंटर कालेज नागौरी की प्रियांशी 92 फीसदी नंबर लेकर थर्ड टॉपर रही।

हाईस्कूल

- एसडीएस इंटर कालेज, कंचनपुर गोपला की छात्रा रुपाली 91.5 फीसदी नंबर से जिले में टॉपर रही।

- राष्ट्रीय इंटर कालेज धनपुर की रितिक यादव ने 91.33 फीसदी नंबर से दूसरे नंबर पर रहीं।

-एमएसएस इंटर कालेज, रिठानी के हर्ष कुमार भी 91.33 फीसदी नंबर से दूसरे नंबर पर रहे।

-भावनपुर की छात्रा स्वाति अधना 91.17 फीसदी अंक से थर्ड टॉपर रहीं।