JAMSHEDPUR: पढ़ाई को लेकर आजकल के बच्चे कितने तनाव में रह रहे हैं, इसका जीता जागता उदाहरण सोमवार को जमशेदपुर में देखने को मिला। डीएवी बिष्टुपुर के 7वीं के छात्र ने महज इसलिए अपने कमरे में खुदकशी कर ली कि उसकी मां ने रविवार की रात को पढ़ाई करने को लेकर डांट दिया था। जानकारी के अनुसार कदमा थाना के नटराज क्लासिक अपार्टमेंट में रहने वाली पूनम सिंह ने अपने 13 वर्षीय बेटे अमृत आनंद को रविवार की रात को कहा था कि पढ़ाई ठीक से करो। इसी बात से अमृत नाराज हो गया और अपने रूम में चला गया। सोमवार की सुबह जब अमृत के रूम के दरवाजा नहीं खुला तो उसने अपनी बेटी को भाई को बाद में जगाने के लिए कहकर डीएवी स्कूल के लिए निकल गई। बहन ने जब भाई के रूम का दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो नहीं खुला। बाद में अन्य लोगों की मदद से दरवाजों को खोला गया तो पाया कि अमृत ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इस बात की सूचना अमृत के मां को दी गई। मृतक अमृत की मां डीएवी स्कूल से निकलकर घर पहुंची तो वह सन्न होकर गिर पड़ी। मालूम हो कि मृतक अमृत की मां पूनम सिंह डीएवी बिष्टुपुर में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है। अमृत के पिता की मौत पहले ही चुकी है। फ्लैट में मां, बेटा और बेटी साथ में रहते थे। मृतक छात्र अमृत डीएवी बिष्टुपुर में सातवीं कक्षा का छात्र था। इस घटना के बाद नटराज क्लासिक अपार्टमेंट में शोक की लहर है। स्कूल के सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी भी अपार्टमेंट पहुंचे। सभी लोग इस बात से हतप्रभ है इतनी छोटी सी बात पर कोई छात्र कैसे आत्महत्या कर सकता है।