- अस्पताल ने इमरजेंसी में भी बढ़ाए दस बेड, पुनर्निरीक्षण के लिए पहुंचेगी एमसीआई की टीम

DEHRADUN: दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में एमसीआई के मानकों के अनुसार हॉस्पिटल में बेड संख्या बढ़ा दी गई है. हॉस्पिटल के विभिन्न वाडरें में 110 बेड की बढ़ोत्तरी की गई है. इसके अलावा दस बेड इमरजेंसी में भी बढ़ाए गए हैं.

410 बेड की आवश्यकता

दून हॉस्पिटल और महिला विंग को मिलाकर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 150 सीट हैं. इसके मुताबिक पहले साल 300 बेड के हॉस्पिटल के साथ शुरुआत की गई. अब जबकि चतुर्थ वर्ष की मान्यता मिलनी है, यहां 410 बेड की आवश्यकता है. अब एमसीआई पुनर्निरीक्षण के लिए पहुंचने वाली है. इसी को देखते हुए सबसे ज्यादा 21 बेड बाल रोग विभाग में बढ़े हैं. महिला विंग में पहली मंजिल पर एक अतिरिक्त वार्ड बनाया गया है. वहीं मेडिसिन, हड्डी रोग, सर्जरी समेत अन्य विभाग में भी बेड बढ़ा दिए गए हैं. अच्छी बात यह है कि इमरजेंसी में भी दस अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की गई है.

सीएमएस कक्ष को बनाया डेमो रूम

दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग, महिला हॉस्पिटल में भी एमसीआई की गाइडलाइन के तहत बदलाव किए गए हैं. सीएमएस कक्ष को खाली करा अब यहां डेमो रूम बना दिया गया है, जबकि सीएमएस कक्ष प्रथम तल पर शिफ्ट कर दिया गया है.