-फतेहगंज पश्चिमी के गांव औंध रेलवे फाटक का मामला खुद की शर्ट से बंधे थे हाथ

-शरीर पर चोट के निशान, हत्या कर शव फेंकने की आशंका, नहीं हो सकी शिनाख्त

BAREILLY :

फतेहगंज पश्चिमी के औंध रेलवे फाटक के पास ट्यूजडे सुबह एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला। मृतक के दोनों हाथ पीछे कपड़े से बांधे हुए थे और शरीर पर चोट के निशान भी थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की शिनाख्त कराने की कोशिश की गई, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

फाटक से 100 मीटर दूरी पर फेंका शव

औंध रेलवे फाटक से पश्चिम दिशा में 100 कदम की दूरी पर अप और डाउन पटरियों के बीच में पीछे हाथ बंधे हुए 35 वर्षीय युवक का शव पड़ा था। सुबह करीब 6 बजे गेटमैन ने सूचना रेलवे स्टेशन मास्टर और आरपीएफ को दी। आरपीएफ ने अपने अधिकार क्षेत्र में वारदात न होने की बात कहकर स्थानीय पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में ले तलाशी ली लेकिन उसके पास कोई पहचान पत्र नहीं मिला। आसपास के लोगों को बुलाकर मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया। मृतक सुरमई रंग की पेंट और हल्की आसमानी शर्ट और सफेद बनियान पहने था। दोनों हाथ उसी की शर्ट से बंधे थे। शरीर पर चोटों के निशान थे। अनुमान है कि युवक की किसी अन्य स्थान पर हत्या करने के बाद शव यहां डाल दिया गया। थाना प्रभारी शिवदीन वर्मा ने बताया कि अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। अनुमान है कि ट्रेन में सफर करते समय ही युवक के संग इस घटना को अंजाम दिया गया है।