36 राफेल विमानों के सौदे पर था अवरोध

रक्षा खरीद परिषद ने 36 राफेल जेट विमानों की खरीद पर वार्ता में गतिरोध दूर हो जाने पर इस संबंध में हुई प्रगति पर संतोष जताया है। साथ ही, भारतीय वार्ताकार टीम से इस सौदे के सिलसिले में आगे बढ़ने के लिए भी कहा है। सूत्रों के मुताबिक, भारत व फ्रांस के बीच सरकार से सरकार स्तर के समझौता पर जल्द हस्ताक्षर होने की संभावना है, ताकि लड़ाकू विमानों के लिए आखिरी अनुबंध का मार्ग प्रशस्त हो सके।

रूस के साथ भी सौदों का रास्ता साफ

रक्षा मंत्रालय की शीर्ष खरीद परिषद की गत शाम यहां रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की अध्यक्षता में हुई बैठक में रूस से 48 एमआई 17 वी 5 हेलीकॉप्टरों की 6,966 करोड़ रूपये के सौदे को भी मंजूरी दी गई। साथ ही, वायुसेना के लिए आकाश मिसाइलों की सात अतिरिक्त स्क्वाड्रन व नौसेना के लिए आठ चेतक हेलीकॉप्टरों की खरीद को मंजूरी दी गई।

सीधे फ्रांस के साथ हुई डील

राफेल लड़ाकू विमानों पर रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि वार्ताकार समिति ने डीएसी को अब तक की हुई प्रगति से भी अवगत करा दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, फ्रांसीसी कंपनी दसौ से करार को लेकर आ रही परेशानी के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीधे फ्रांस सरकार से डील करने का विकल्प चुना था।

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk