काबुल (रॉयटर्स)। पूर्वी अफगानिस्तान के नंगारहर में मंगलवार को हुए आत्मघाती हमले से होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर अब 68 हो गई है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि इस धमाके में 165 लोग घायल हो गए हैं। बता दें कि आत्मघाती हमलावर ने खुद को सीमा पार करने के लिए मुख्य सड़क पर विरोध कर रहे सैकड़ों लोगों की भीड़ के बीच में विस्फोट कर लिया था। सभी लोग एक पुलिस कमांडर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता, अटहुल्ला खोग्यानी ने बुधवार को मरने वालों की संख्या का एक संसोधित आकड़ा पेश किया।

आगे भी ऐसे हमले होने की चेतावनी
अफगानिस्तान में यह अब तक सबसे खराब और खतरनाक हमला था। सुरक्षा अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर अक्टूबर में होने वाले संसदीय चुनावों से पहले लोग विरोध प्रदर्शन में ऐसे ही इक्ट्ठे होते रहे तो इसी तरह के हमले आगे भो हो सकते हैं। बता दें कि हाल ही में अफगानिस्तान के कुंदुज प्रांत में पुलिस और आतंकियों के बीच हुई भयंकर लड़ाई के बाद कम से कम 13 पुलिसकर्मी शहीद हो गए, जबकि 10 तालिबानी आतंकी मारे गए थे। इस मुठभेड़ में करीब 20 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे।

अफगानिस्तान में तालिबानी आतंकियों ने किया हमला, 14 लोगों की मौत

30 सैनिकों के बाद अब तालिबानी आतंकियों ने मारे 16 पुलिसकर्मी

International News inextlive from World News Desk