ब्युरेगार्ड (एपी)। अमेरिका के अलबामा में रविवार को आये तेज बवंडर ने करीब 22 लोगों की जान ले ली है और कई लोग घायल हो गए हैं। ली काउंटी शेरिफ जे जोन्स ने मरने वालों की संख्या के बारे में कहा, 'अभी तक 22 लोगों की मौत हुई है। मुझे लगता है कि यह संख्या फिर से बढ़ सकती है।' जोन्स ने कहा कि हीट सीकिंग डिवाइस से लैस ड्रोन ने बचे हुए लोगों की जगह का पता लगाने के लिए उड़ान भरी थी लेकिन रविवार देर रात खतरनाक हालात बने रहने के चलते ड्रोन को रोक दिया गया। सोमवार को फिर से बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। जोन्स ने बताया कि बवंडर और तूफान ने अलबामा के ब्युरेगार्ड इलाके को काफी नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि कई परिवारों के घर तबाह हो गए हैं। इस तूफान के चलते पेड़ भी उखाड़ गए हैं और मलबा सड़कों आ गया है।

कुछ की हालत बेहद गंभीर
उन्होंने पहले संवाददाताओं से कहा था कि कई लोगों को अस्पतालों में ले जाया गया है और उनमें से कुछ की हालत बेहद गंभीर है। मौसम विभाग ने रविवार को देर से पुष्टि की कि एफ 3 रेटिंग वाला एक बवंडर अलाबामा में विनाश का एक बड़ा कारण बना। वह 500 मीटर चौड़ा था। कई अधिकारियों को बचावकार्य के लिए अलबामा में तैनात किया गया है। रविवार को मौसम विज्ञानी मेरेडिथ व्याट ने बताया कि रडार और वीडियो साक्ष्यों से पता चलता है कि ब्यूरगार्ड के पास के इलाके में बवंडर रविवार को दोपहर 2 बजे आया। इस आपदा के बाद कई जगहों पर बिजली नहीं आई। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार देर रात ट्वीट किया, 'अलबामा और आसपास के क्षेत्रों के लोग कृपया सावधान और सुरक्षित रहें... पीड़ितों के परिवार और दोस्तों के लिए मेरी संवेदना है और घायल जल्द ही ठीक हो जाएं, इसकी मैं कामना करता हूं।'

अमेरिका की हिंदू सांसद तुलसी गबार्ड ने कहा, आतंकियों पर कार्रवाई के बिना नहीं होगा भारत-पाक का तनाव कम

अमेरिका ने कहा, भारत के खिलाफ F-16 फाइटर प्लेन इस्तेमाल करने का कारण बताए पाक

 

International News inextlive from World News Desk