एनसीईआरटी पैटर्न अपनाने में यूपी बोर्ड में दिखी तेजी

15 सितंबर तक पाठ्यक्रम में संशोधन करने की तय है डेडलाइन

ALLAHABAD: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद एनसीईआरटी की बुक्स को अपनाने में तेजी से जुटा है। यूपी बोर्ड की किताबों में संशोधन की प्रक्रिया तेजी से पूरी की जा रही है। इसके लिए बोर्ड की ओर से 15 सितंबर तक का समय निर्धारित किया गया है। इसमें एनसीईआरटी पैटर्न के आधार पर पाठ्य पुस्तकों में संशोधन किया जाना है। इसके बाद बोर्ड की ओर से आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पाठ्यक्रम में संशोधन के बाद एनसीईआरटी को भेजा जाएगा। वहां से 31 अक्टूबर तक एप्रूवल मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया को पूरा करने में यूपी बोर्ड जुटेगा।

31 दिसबंर से पुस्तकों का प्रकाशन

यूपी बोर्ड की पाठ्य पुस्तकों में संशोधन और उसे एनसीईआरटी पैटर्न पर तैयार करने के बाद दिसंबर माह में प्रकाशन की शुरूआत होगी। इसके लिए यूपी बोर्ड ने 31 दिसंबर तक का समय निर्धारित किया है। यूपी बोर्ड की डेडलाइन के अनुसार 31 दिसंबर से पाठ्यपुस्तकों के प्रकाशन की व्यवस्था शुरू हो जाएगी। गौरतलब है कि इस बार विधान सभा चुनाव के कारण सत्र की शुरुआत 1 जुलाई से हुई थी। नेक्स्ट इयर नए सत्र की शुरुआत एक अप्रैल से होनी है।