हापुड़ स्टैंड के पास बैंक में चोरी का किया गया था प्रयास

शहर में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर पुलिस ने दी दबिश

Meerut। हापुड़ स्टैंड चौराहे के पास इलाहाबाद बैंक में चोरी के प्रयास की वारदात के बाद पुलिस चौकन्नी है। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में लिसाड़ीगेट, ब्रह्मापुरी और कोतवाली थानाक्षेत्र के एक दर्जन से अधिक स्थानों दबिश दी। वहीं दूसरी ओर सर्विलांस की टीम क्षेत्र के तीन मोबाइल टावरों से बेस ट्रांससीवर स्टेशन से हजारों मोबाइल नंबरों की जांच कर रही है।

बैंक मैनेजर ने दी तहरीर

शुक्रवार रात्रि नौचंदी थानाक्षेत्र के हापुड़ स्टैंड के समीप स्थित इलाहाबाद बैंक की पिछली दीवार पर लगी खिड़की को काटकर बदमाश अंदर घुस गए थे। बदमाशों ने बैंक के अंदर रही पासबुक एंट्री मशीन को एटीएम समझकर तोड़ दिया था। वहीं स्ट्रांग रूम के दरवाजों पर हथौड़े से प्रहार कर उसे तोड़ने का भी प्रयास किया था। ताला टूटता तो लोगों की मेहनत की गाढ़ी कमाई पर बदमाश हाथ साफ कर जाते। इस प्रकरण में बैंक मैनेजर प्रमोद कुमार ने नौचंदी पुलिस को प्रकरण की तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने कई स्थानों की सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने लिसाड़ी गेट और कोतवाली क्षेत्र में कई स्थानों पर संदिग्धों के यहां पर दबिश दी, जहां वह फरार मिले। पुलिस अब फरार संदिग्धों की तलाश में जुट गई है, ताकि उनको दबोचकर प्रकरण में पूछताछ की जा सके।

बीटीएस के जरिए मोबाइल नंबरों और कई जगहों से ली गई फुटेज की सहायता से बदमाशों को जल्द ही दबोच लिया जाएगा।

दिनेश चंद्र शुक्ला, सीओ कोतवाली