-तीमारदार का आरोप सफाई कर्मी ने एडमिट करने के लिए मांगे थे रुपए

-दोनों पक्षों में दोपहर बाद हो गया समझौता, बीमार महिला को किया एडमिट

>BAREILLY :

डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के इमरजेंसी में महिला मरीज एडमिट करने को लेकर सफाई कर्मी और तीमारदार में सैटरडे को कहासुनी हो गई। बात बढ़ी तो सफाईकर्मी ने तीमारदार की पिटाई कर दी। शोर सुनकर वार्ड के अन्य तीमारदार भी बाहर निकल आए। तीमारदार ने सफाई कर्मी के खिलाफ चौकी पर तहरीर दे दी। पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया, लेकिन बाद में दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया। महिला को हॉस्पिटल में एडमिट कर लिया है।

कर्मचारियों ने आरोपों को नकारा

सुभाषनगर के अनुपम नगर कॉलोनी निवासी वेदपाल नगर निगम में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। उन्होंने बताया कि पत्‍‌नी ओमवती को अचानक खून की उल्टियां आने लगी। पत्‍‌नी की हालत गंभीर होती देख वेदपाल व उनका बेटा सुनील उन्हें एडमिट कराने के लिए डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल पहुंचे। आरोप है हालत देख डॉक्टर्स ने ओमवती को एडमिट करने से मना कर दिया। वेदपाल का आरोप था कि हॉस्पिटल का एक सफाई कर्मचारी उनके पास आया और ओमवती को एडमिट कराने के पैसे मांगने लगा। विरोध करने पर अपशब्द बोलने लगा, इसी बात पर मारपीट हुई। वेदपाल के बेटे सुनील ने सफाई कर्मचारी व उसके साथी के खिलाफ हॉस्पिटल चौकी में तहरीर दी है। वहीं सफाई कर्मियों का कहना था कि उनके ऊपर लगाए गए आरोप गलत हैं।