- 650 जगह चेकिंग की जिला मलेरिया विभाग ने एक हफ्ते में

- 4927 कंटेनरों चेक किए, 150 लोगों को नोटिस जारी

मेरठ। शहर में डेंगू का प्रकोप पूरी तरह से फैल चुका है। डेंगू का लार्वा कहीं और नहीं बल्कि आपके घरों में ही फैल रहा है। जिला मलेरिया विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले एक हफ्ते में ही करीब 650 जगहों की चेकिंग की गई हैं जिसमें 150 लोगों को लार्वा मिलने पर नोटिस दिया जा चुका है। वहीं, जिला मलेरिया इंस्पेक्टर के घर पर ही चेकिंग के दौरान डेंगू का लार्वा पाया गया। डीएमओ ने इसकी पुष्टि की।

चेक हुए 4927 कंटेनर

जिला मलेरिया विभाग की टीम ने पिछले एक हफ्ते में करीब 4927 कंटेनरों की जांच की है। इस दौरान मलेरिया विभाग की टीम को कूलरों के पानी, बिना सुराग वाले गमले, घरों के आसपास जमा पानी, टंकियों में डेंगू चिकनगुनिया पैदा करने वाला एनाफिलीज, एडीज मच्छरों का लार्वा मिला।

चलाया जागरुकता अभियान

विभाग ने शनिवार को शहरभर में माइक के जरिए जागरुकता अभियान चलाया। इस दौरान लोगों को डेंगू फैलने के कारण, बचाव व इलाज के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

वर्जन

दो-तीन महीने से विभाग की टीम लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान भी चला रही है। इसके बावजूद लोग डेंगू की बीमारी की अनदेखी करते नजर आ रहे हैं।

डॉ। योगेश सारस्वत, जिला मलेरिया अधिकारी