निर्माण एवं सृजन के देवता देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा सोमवार को कल कारखानों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों, रोडवेज, पीडब्ल्यूडी, रेलवे स्टेशन, पॉवर हॉउस के साथ ही विभिन्न घरों में पूजे गए। विश्वकर्मा जयंती पर विधि-विधान से पूजा करते हुए उन्नति की कामना की गई। कीडगंज स्थित विश्वकर्मा भगवान के मंदिर में विश्वकर्मा पंचाल ब्राह्माण नगर सभा द्वारा विश्वकर्मा जयंती समारोह मनाया गया। नगर निगम के वर्कशॉप में हवन-पूजन के साथ ही देव शिल्पी की पूजा की गई। ताशकंद मार्ग स्थित स्वप्नकार आर्किटेक्चरल एंड इंटीरियर डिजाइन सॉल्यूशन में विशाल खरे ने देव शिल्पी का आह्वान किया। जेपीएल के नैनी स्थित प्लांट में प्रोडक्शन हेड शिवापति त्रिपाठी की देखरेख में विधिवत हवन-पूजन हुआ। नैनी स्थित हंसवाहिनी इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने देव शिल्पी का विधि-विधान पूर्वक पूजन किया। संस्थान के वरिष्ठ लेखाकार दिनेश चंद्र राय, रजिस्ट्रार अखिलेश गिरी के नेतृत्व में हुए आयोजन के समय विद्यालय का समस्त स्टॉफ मौजूद रहा। विधिवत हवन-पूजन के बाद प्रसाद वितरण हुआ और कई अन्य प्रोग्राम आयोजित किये गये।